Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक पलटकर कार पर गिरा, भीषण हादसे से सदमे में पहुंचा परिवार

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 06:45 AM (IST)

    आउटर रिंग रोड पर दीपाली चौक के पास शनिवार शाम पांच बजे एक बेकाबू ट्रक डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया और कार को अपनी चपेट में ले लिया।कार का एक हिस्स ...और पढ़ें

    Hero Image
    डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक पलटकर कार पर गिरा।

    बाहरी दिल्ली,जागरण संवाददाता। आउटर रिंग रोड पर दीपाली चौक के पास शनिवार शाम पांच बजे एक बेकाबू ट्रक डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया और कार को अपनी चपेट में ले लिया। कार का एक हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार में सवार चारों लोग बाल-बाल बच गए। कार सवार महिला को मामूली चोट आई। दुर्घटना के बाद दीपाली चौक रिंग रोड फ्लाईओवर से लेकर मधुबन चौक तक जाम लगा रहा। करीब दो घंटे यातायात प्रभावित रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिंग रोड फ्लाईओवर की ओर से आ रहा ट्रक दीपाली चौक के पास बेकाबू होकर पहले डिवाइडर से टकराया और फिर रोड पर रूकी कार पर पलट गया। खुशकिस्मत रही कि ट्रक की चपेट में आने से कार बच गई। इसलिए कार में सवार चारों लोग बाल-बाल बच गए। हादसे में कार का एक तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद सदमे की वजह से दोनों बच्चों और महिला की तबीयत बिगड़ गई। महिला को मामूली चोट भी आई।

    कार सवार सैफी ने बताया कि उसने कार रोक रखी थी, इसी दौरान उसने देखा कि ट्रक चालक तेज गति से उनकी ओर आ रहा था। ट्रक डिवाडर से टकराने के बाद उनकी कार पर आ गिरा। इसके बाद रोड पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने महिला और बच्चों को कार से निकाला।

    हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। इस घटना के बाद लंबा जाम लग गया। रानी बाग थाना पुलिस ने रोड पर बिखरे सामान को एक तरफ कराया और वाहनों की आवाजाही शुरू कराई। हादसे के कारण दो घंटे से अधिक समय तक यातायात में व्यवधान बना रहा। उधर,रानी बाग पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।