Delhi News: नरेला फैक्ट्री में करंट लगने से एक श्रमिक की मौत, क्राइम टीम मौके पर पहुंची
बाहरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान रविवार को एक श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। नरेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान रविवार को एक श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ लापरवाही की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाहरी-उत्तरी जिला के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को एनआईए पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी मिली। जानकारी देने वाले ने बताया कि फैक्ट्री में करंट लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई है। पुलिस के अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि 26 वर्षीय फैयाज को कुछ लोग अस्पताल लेकर आए थे, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फैयाज मूल रूप से बिहार के जिला भागलपुर के रहने वाले थे।
मशीन को जब्त कर लिया गया
हादसे के चश्मदीद सलमान ने पुलिस को बताया कि वह फैयाज के साथ ही काम करता है। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय फैयाज मशीन पर काम कर रहा था, तभी करंट लगा और मौत हो गई। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मशीन को जब्त कर लिया गया है। क्राइम टीम को बुलाया गया, मौके से कई साक्ष्य जुटाए गए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।