Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, बारिश के पानी में दौड़ा करंट; महिला की मौत
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में बारिश की वजह से करंट फैसले की जानकारी सामने आ रही है। स्टेशन परिसर में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई है। रेलवे स्टेशन पर करंट फैलने की जानकारी मिलने के बाद एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में बारिश की वजह से करंट फैसले की जानकारी सामने आ रही है। स्टेशन परिसर में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात शुरू हुई बारिश का पानी स्टेशन परिसर के आसपास जमा हो गया था, जिससे पानी में करंट दौड़ पड़ा, जिससे महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार निवासी साक्षी आहूजा के रूप में हुई है।
महिला आज सुबह अपने पति के साथ चंडीगढ़ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची थी स्टेशन परिसर में बिजली के एक खंभे के संपर्क में आने पर महिला की मौत हो गई।
महिला के पिता ने अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
वहीं, महिला के पिता लोकेश कुमार चोपड़ा ने संबंधित अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा- "हम चंडीगढ़ जा रहे थे। मैं पार्किंग क्षेत्र में था जब मुझे सूचना मिली कि मेरी बेटी साक्षी आहूजा की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है। यह संबंधित अधिकारी की लापरवाही के कारण हुआ है।
A woman died due to electrocution on New Delhi railway station premises. FSL team is present on the spot. The body of the woman has been sent to Lady Hardinge Hospital for postmortem. Probe underway: Delhi Police pic.twitter.com/p4c6oqH0vh
— ANI (@ANI) June 25, 2023
रेलवे स्टेशन परिसर में करंट दौड़ने की जानकारी मिलते ही एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भेज दिया है। रेलवे और पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
रेलवे की कार्य प्रणाली में नहीं है कमी
इस घटना पर रेलवे ने अपना पक्ष जारी करते हुए कहा कि प्राथमिक जांच से यह लगता है की बारिश के कारण पानी जमा गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। ऐसा मालूम होता है कि इंसुलेशन फेल्यर के कारण केबल से करंट लीकेज हुआ तथा यह रेलवे की कार्य प्रणाली में किसी प्रकार की कमी नहीं है। ऐसा हादसा दोबारा न हो इसके लिए जांच की जा रही है। दिल्ली मण्डल में विद्युत सेफ्टी ड्राइव शुरू की गई है।
दिल्ली और इसके आसपास के राज्यों में रविवार सुबह-सुबह भारी बारिश हुई। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मुंबई और दिल्ली में आगे बढ़ गया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, बारिश के कारण दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।