Delhi: मॉस्क्विटो क्वॉइल जलाने से घर में लगी आग, सोए हुए 6 लोगों की दम घुटने से मौत; पहले भी हुए हैं कई हादसे

दिल्ली स्थित शास्त्री पार्क इलाके में मॉस्क्विटो क्वॉइल जलाकर सोए 7 लोगों की दम घुटने से मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये लोग गद्दे पर मॉर्टिन जलकर सो गए थे जिससे गद्दे में आग पकड़ लिया।