Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime News: दिल्ली के सीलमपुर में ठेले के पास मिला नवजात, मचा हड़कंप; किसने फेंका, जांच कर रही पुलिस

    By SHUZAUDDIN SHUZAUDDINEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Wed, 28 Jun 2023 10:17 PM (IST)

    दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीटीबी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है नवजात को किसने फेंका था। नवजात के माता-पिता के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के अस्पतालों में संपर्क कर रही है।

    Hero Image
    दिल्ली के सीलमपुर में ठेले के पास मिला नवजात, मचा हड़कंप

    पूर्वी दिल्ली, जागरण संवादाता। सीलमपुर इलाके में एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीटीबी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीलमपुर थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसने फेंका, जांच कर रही पुलिस

    पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि हल्लन चौक पर एक ठेले के पास एक नवजात का शव पड़ा हुआ है। बच्चे के हाथ पर एक चिट लगी हुई थी, जिसपर लड़का लिखा हुआ था। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है, नवजात को किसने फेंका था। नवजात के माता-पिता के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के अस्पतालों में संपर्क कर रही है।

    विवाद में चलाई गोलियां

    दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में दो दास्तों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। एक युवक ने हवा में गोलियां चला दी। गनीमत रही गोली किसी को लगी नहीं। आरिश की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत की है। आरोपित आकाश शर्मा की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है किस बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ था।