Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi New Fire Station: नए अग्निशमन मुख्यालय की बिल्डिंग होगी आलीशान, दमकल की 200 गाड़ियां खड़ी होने की मिलेगी सुविधा

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 01:08 PM (IST)

    दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) को जल्द नया मुख्यालय मिलने वाला है। इसका निर्माण जल्द निर्माण शुरू होने वाला है। बनने वाले सात मंजिला मुख्यालय बिल्डिंग में अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने की जगह के अलावा कांफ्रेंस हाल गेस्ट हाउस और वाहन खड़ा करने की सुविधा होगी।

    Hero Image
    सात मंजिला बिल्डिंग में कांफ्रेंस हाल, गेस्ट हाउस और पार्किग की होगी सुविधा।

    नई दिल्ली, संतोष शर्मा। Delhi New Fire Station: राजधानी में आग बुझाने का काम देख रहे दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) को जल्द नया मुख्यालय मिलने वाला है। इसका निर्माण जल्द निर्माण शुरू होने वाला है। बनने वाले सात मंजिला मुख्यालय बिल्डिंग में अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने की जगह के अलावा कांफ्रेंस हाल, गेस्ट हाउस और वाहन खड़ा करने की सुविधा होगी। इस भवन का वास्तुकला कनाट प्लेस से मेल खाता हुआ अंडाकार होगा। इसके निर्माण में 90 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह भवन वर्ष 2023 के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाट प्लेस स्थित दिल्ली अग्निशमन मुख्यालय की वर्तमान बिल्डिंग का उद्घाटन करीब 54 वर्ष पूर्व सन 1967 में किया गया था। दो मंजिले इस भवन में विभाग के कार्यालय हैं। निदेशक सहित मुख्य अधिकारी व कर्मी वहीं बैठते हैं। जिस वक्त मुख्यालय बना था उस वक्त विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या काफी कम थी। वहीं, वर्तमान में बढ़ते कर्मचारियों की संख्या और जिम्मेवारियों के तहत लंबे समय से नए मुख्यालय भवन के निर्माण पर कम चल रहा था।

    फिलहाल निर्माण की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। नक्शा भी तैयार हो चुका है। इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया जाएगा। योजना के मुताबिक अग्निशमन मुख्यालय की नई बिल्डिंग का निर्माण पुराने भवन के ठीक सामने किया जाएगा। यह बिल्डिंग भूतल सहित सात मंजिली और अंडाकार आकार की होगी।

    पहली और दूसरी मंजिल पर विभाग के अलग-अलग कार्यालय जबकि तीसरी मंजिल पर कार्यालय व कांफ्रेंस रूम की व्यवस्था की जाएगी। चौथी मंजिल पर बड़े अधिकारियों की बैठने की व्यवस्था की जाएगी। छठी मंजिल पर आफिर्सस मेस, गेस्ट हाउस और लांज का निर्माण कराया जाएगा। वहीं, भूमिगत दो मंजिल पर पार्किग के निर्माण की योजना है। वहां 200 से ज्यादा दमकल और कार्यालय आने वालों की गाड़ियों के खड़े होने का स्थान होगा।

    आगामी जून से शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य
    दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि अग्निशमन मुख्यालय की नई बिल्डिंग के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आगामी जून से इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। वहीं, निर्माण शुरू होने के ढाई वर्ष से भवन का काम पूरा कर लिया जाएगा।

    भवन के निर्माण के बाद स्थान की कमी के कारण अन्य जगहों पर बैठ रहे विभागीय अधिकारी मुख्यालय में बैठने लगेंगे। नए भवन में अत्याधुनिक कंट्रोल रूम सहित अन्य तकनीक से भी लैस किया जाएगा। एक स्थान पर सभी अधिकारियों के बैठने से काम में तेजी आएगी और किसी भी समस्या पर तुरंत निर्णय लिया जा सकेगा।