Delhi New Fire Station: नए अग्निशमन मुख्यालय की बिल्डिंग होगी आलीशान, दमकल की 200 गाड़ियां खड़ी होने की मिलेगी सुविधा
दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) को जल्द नया मुख्यालय मिलने वाला है। इसका निर्माण जल्द निर्माण शुरू होने वाला है। बनने वाले सात मंजिला मुख्यालय बिल्डिंग में अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने की जगह के अलावा कांफ्रेंस हाल गेस्ट हाउस और वाहन खड़ा करने की सुविधा होगी।

फिलहाल निर्माण की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। नक्शा भी तैयार हो चुका है। इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया जाएगा। योजना के मुताबिक अग्निशमन मुख्यालय की नई बिल्डिंग का निर्माण पुराने भवन के ठीक सामने किया जाएगा। यह बिल्डिंग भूतल सहित सात मंजिली और अंडाकार आकार की होगी।
पहली और दूसरी मंजिल पर विभाग के अलग-अलग कार्यालय जबकि तीसरी मंजिल पर कार्यालय व कांफ्रेंस रूम की व्यवस्था की जाएगी। चौथी मंजिल पर बड़े अधिकारियों की बैठने की व्यवस्था की जाएगी। छठी मंजिल पर आफिर्सस मेस, गेस्ट हाउस और लांज का निर्माण कराया जाएगा। वहीं, भूमिगत दो मंजिल पर पार्किग के निर्माण की योजना है। वहां 200 से ज्यादा दमकल और कार्यालय आने वालों की गाड़ियों के खड़े होने का स्थान होगा।
भवन के निर्माण के बाद स्थान की कमी के कारण अन्य जगहों पर बैठ रहे विभागीय अधिकारी मुख्यालय में बैठने लगेंगे। नए भवन में अत्याधुनिक कंट्रोल रूम सहित अन्य तकनीक से भी लैस किया जाएगा। एक स्थान पर सभी अधिकारियों के बैठने से काम में तेजी आएगी और किसी भी समस्या पर तुरंत निर्णय लिया जा सकेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।