Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi New CM: 18-19 को मंथन, दिल्ली को 20 फरवरी तक मिल जाएगा नया CM; क्या बोले BJP नेता

    मुख्यमंत्री पद या मंत्री पद के दावेदार माने जा रहे राजौरी गार्डन से नवनिर्वाचित विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा नई सरकार 19-20 फरवरी के आसपास काम करना शुरू कर देगी। सिरसा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भाजपा विधायक दल की बैठक 18-19 फरवरी के आसपास होगी। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद 20 फरवरी तक नई सरकार बन जाएगी।

    By Agency Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 14 Feb 2025 06:29 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली में 20 फरवरी तक नई सरकार काम करना शुरू कर देगी।

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली में भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को होने की संभावना है। पार्टी नेताओं ने कहा कि नई सरकार अन्य चीजों के अलावा स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, बेहतर नागरिक बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता देगी। नवनिर्वाचित भाजपा विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि प्रधानमंत्री अपनी विदेश यात्रा से वापस आ रहे हैं और जल्द ही भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री पद या मंत्री पद के दावेदार माने जा रहे राजौरी गार्डन से नवनिर्वाचित विधायक ने कहा, "नई सरकार 19-20 फरवरी के आसपास काम करना शुरू कर देगी।" सिरसा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भाजपा विधायक दल की बैठक 18-19 फरवरी के आसपास होगी। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद 20 फरवरी तक नई सरकार बन जाएगी।" 

    CM पद के लिए कोई मतभेद नहीं: अभय वर्मा

    लक्ष्मी नगर सीट से दूसरी बार विधायक बने अभय वर्मा ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए कोई मतभेद नहीं है। हमारी पार्टी में सीएम या विधायक दल के नेता का चुनाव विधायकों की बैठक में किया जाता है।" पूर्वांचल के नेता माने जाने वाले वर्मा के बारे में भी दिल्ली सरकार के शीर्ष पद के संभावित उम्मीदवार के रूप में चर्चा है। उन्होंने कहा, "हम लोगों की सेवा करने आए हैं और अब लोगों के लिए विकास, स्वच्छ जल आपूर्ति और स्वच्छ हवा के साथ-साथ यमुना को प्रदूषण से मुक्त करने जैसे मुद्दों के समाधान के बारे में सोच रहे हैं।"

    'कैबिनेट की पहली बैठक में आयुष्मान भारत योजना लॉन्च'

    भाजपा विधायकों ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री के वादे के मुताबिक, आप सरकार द्वारा बाधित आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना को नई कैबिनेट की पहली बैठक में दिल्ली में लागू किया जाएगा। प्रधानमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि नई कैबिनेट की पहली बैठक के जरिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जाएगी।

    सिरसा ने कहा कि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना, शहर में स्वच्छता सुनिश्चित करना और वायु एवं यमुना प्रदूषण से निपटने के लिए काम शुरू करना सत्ता में आने के 100 दिनों के भीतर नई सरकार की प्राथमिकताएं होंगी। छठी बार के विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि दिल्ली का नया मुख्यमंत्री भाजपा के 48 विधायकों में से चुना जाएगा।

    मुस्तफाबाद का नाम बदला जाएगा: बिष्ट

    मुस्तफाबाद विधायक ने अल्पसंख्यक बहुल निर्वाचन क्षेत्र का नाम बदलकर 'शिव विहार' या 'शिव पुरी' करने का अपना प्रस्ताव भी दोहराया। वरिष्ठ भाजपा विधायक ने कहा, "एक समुदाय (अल्पसंख्यक) के लगभग 42 प्रतिशत लोग हैं और दूसरी ओर 58 प्रतिशत लोग (हिंदू) हैं... इसलिए, जनता की भावना का सम्मान किया जाना चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार नदी में गिरने वाले 28 प्रमुख नालों को टैप करने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) स्थापित करके यमुना में प्रदूषण को दूर करना सुनिश्चित करेगी।