Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: बाइक पर कट्टर हिन्दू का स्टीकर लगाने पर पड़ोसी ने युवक को पीटा, अस्पताल में भर्ती

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Mon, 03 Jul 2023 11:19 AM (IST)

    दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बाइक पर कट्टर हिन्दू का स्टीकर लगाने पर एक युवक के साथ उसके पड़ोसी ने मारपीट कर दी। पुलिस के अनुसार दिल्ली के सीलमपुर ने ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi: बाइक पर कट्टर हिन्दू का स्टीकर लगाने पर पड़ोसी ने युवक को पीटा, अस्पताल में भर्ती।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। शास्त्री पार्क इलाके में एक युवक को अपनी मोटरसाइकिल पर कट्टर हिंदू का स्टीकर चिपकवाना भारी पड़ गया। पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने उसे स्टीकर हटवाने की धमकी दी थी।

    धमकी के बाद भी स्टीकर न हटाने पर उस शख्स से अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। घायल हालत में कमल को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद आरोपित को खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, कमल अपने परिवार के साथ गली नंबर-सात शास्त्री पार्क में रहता है। वह मेडिकल के सामान की डिलीवरी करता है। उसके पास स्प्लेंडर मोटरसाइकिल है। उसपर उसने कट्टर हिंदू का स्टीकर लगाया हुआ है।

    आरोप है कि दस दिन पहले वह अपनी माेटरसाइकिल लेकर कहीं जा रहा था, रास्ते में उसे पड़ोस में रहने वाले ललित सेनी नाम के एक शख्स ने घेर लिया था और स्टीकर हटाने को कहा था। ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।

    रविवार रात 11 बजे पीड़ित अपनी मोटरसाइकिल से घर आ रहा था, एफ ब्लॉक के पास उसे ललित ने पकड़ लिया और कहा कि तू ज्यादा हवा में उड़ रहा है। कहने के बाद भी स्टीकर नहीं हटाया, तुझे अच्छे से सबक सीखा देता हूं। आरोपित ने अपने दो साथियों को बुलाया और तीनों ने मिलकर लात घुंसों से मिलकर उसकी पिटाई कर दी।

    घायल युवक को पुलिस ने जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया। उसकी शिकायत पर शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत की है।