Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली NDMC के सदस्यों का शपथग्रहण आज, राजनिवास में होगा कार्यक्रम; CM आतिशी को मिला निमंत्रण

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 09:45 AM (IST)

    नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की काउंसिल के गठन में मनोनीत हुए चेयरमैन और उपाध्यक्ष समेत सभी सदस्य शनिवार को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। राजनिवास में दो ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi News: एनडीएमसी के सदस्यों का शपथग्रहण आज। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की काउंसिल के गठन में मनोनीत हुए चेयरमैन और उपाध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों का शपथग्रहण आज होगा। राजनिवास में दोपहर साढ़े तीन बजे सत्यानिष्ठा की शपथ दिलाई जाएगी।

    सबसे पहले लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज को एनडीएमसी में बतौर सदस्य की शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद चेयरमैन केशव चंद्रा, उपाध्यक्ष कुलजीत चहल के साथ ही नई दिल्ली विधायक के तौर पर सदस्य बने अरविंद केजरीवाल, दिल्ली कैंट से विधायक वीरेंद्र कादियान, दिल्ली नगर पालिका परिषद के सदस्य अनिल वाल्मीकि, सरिता तोमर, दिनेश प्रताप सिंह के साथ ही अन्य सदस्यों को उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) शपथ दिलाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शपथग्रहण में सीएम आतिशी (CM Atishi) के साथ ही मुख्य सचिव धर्मेंद्र कुमार, केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा समेत अन्य दिल्ली के लोकसभा सांसदों को आमंत्रित किया गया है।