Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: तस्वीरों में देखिए दिल्ली-NCR का हाल, आंधी-तूफान ने मचाया कहर तो कहीं ओलों ने बढ़ाई टेंशन

    Updated: Fri, 02 May 2025 08:30 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही तेज आंधी-तूफान ने कहर बरपाया है। दक्षिणी दिल्ली में एक मकान पर पेड़ गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि यूपी के हापुड़ में ओले गिरे हैं। ओले गिरने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। आगे विस्तार से जानिए पूरी डिटेल।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान ने कहर मचाया। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi-NCR Weather Update दिल्ली-एनसीआर में आज (शुक्रवार) सुबह तेज आंधी-तूफान ने जमकर कहर मचाया। वहीं, तेज बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव हुआ है।

    उधर, दक्षिणी दिल्ली में एक मकान पर पेड़ गिरने से तीन बच्चों समेत चार की मौत हो गई। वहीं यूपी के हापुड़ जिले में ओले गिरे हैं। 

    बता दें कि ओले गिरने से कुछ किसानों को भारी नुकसान हुआ है। अभी जिनके खेतों में गेंहू की फसल खड़ी है, उन्हें नुकसान झेलना पड़ा।

    वही, तेज आंधी चलने से कई जगहों पर सड़कों पर पेड़ गिर गए हैं। वहीं, सड़कों पर पेड़ गिरने से आवागमन पर भी प्रभाव पड़ा है। 

    वहीं, गुरुग्राम में शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के साथ वर्षा शुरू हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।

    मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि 1 और 2 मई को हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी और हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

    बताया गया कि गुरुग्राम में रात को ही बादल छा गए थे। सुबह बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ वर्षा शुरू हो गई। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई।

    उधर, उत्तर प्रदेश के हापुड़, गाजियाबाद और नोएडा में तेज बारिश होने से सड़कों पर जलभराव हो गया है।

    नोएडा सेक्टर-62 रजत विहार सी ब्लॉक सोसायटी में एक पेड़ गिर गया। 

     

    पेड़ गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई है।

    नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के नीचे बने यू-टर्न में हुए जलभराव के बीच जाते वाहन।

    फरीदाबाद में वर्षा के बाद ग्रीनफील्ड रेलवे अंडरपास में हुए जलभराव में चालक सहित फंसी कार। पुलिस कर्मियों की मदद से कार को बाहर निकालने का प्रयास किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें