Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, गुरुग्राम-रेवाड़ी में शुरू हुई बारिश; गर्मी से मिली राहत

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 08:24 AM (IST)

    Delhi-NCR weather दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदल गया है। गुरुग्राम और रेवाड़ी में बारिश से एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे हफ्ते मौसम सुहाना रह सकता है। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं नोएडा और गाजियाबाद में बादल छाए हुए हैं।

    Hero Image
    गुरुग्राम में शुरू हुई बूंदाबांदी के बीच गुजरते वाहन। फोटो- जागरण

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली और नोएडा में सुबह से बादल छाए हुए हैं। वहीं, गुरुग्राम और रेवाड़ी में हल्की बारिश शुरू हो गई है। इससे जून के दूसरे हफ्ते से जारी भीषण गर्मी से लोगों को राहत थोड़ी मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 17, 19 और 20 जून को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है, जिससे मौसम और सुहाना हो सकता है। वहीं, 18 जून को आसमान साफ रहने का अनुमान है।

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रचंड गर्मी के बीच सोमवार को मौसम ने कुछ राहत दी। सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा जमाए रखा और तापमान में लगभग दस डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

    अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा।हालांकि दोपहर के समय उमस और हल्की धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया, लेकिन तेज लू और झुलसाने वाली गर्मी की अपेक्षा सोमवार का दिन कुछ राहत भरा रहा।

    रेवाड़ी में मंगलवार सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही है। इससे उमस भरी गर्मी से राहत की स्थिति बनी हुई है। दो दिन पहले तक उमस भरी गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो रहा था। अब गरज चमक के साथ हो रही प्री मानसून की बूंदाबांदी से आने वाले दिन अच्छी बारिश होने की संभावना बन रही है।

    कई दिनों बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। सोमवार को भी सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हुई थी लेकिन दिन भर हल्की हवा चलने और आसमान में बादल छाए हुए थे।

    इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में काफी कमी आई थी। सोमवार को अधिकतम तापमान 33.5 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस था। अब किसान बाजरा बिजाई आरंभ कर सकेंगे। किसानों के लिए भी मौसम अनुकूल बना हुआ है।

    रविवार शाम से मौसम में बदलाव आया हुआ है। रविवार देर शाम बूंदाबांदी शुरू हुई थी। सोमवार को भी सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हुई। ऐसे में आमजन के साथ किसानों के लिए मौसम राहत भरा बना हुआ है। पशुचारा के साथ सब्जी और फलों के पेड़ पौधों में भी हरियाली छाई है। गर्मी से बीज पनप नहीं पा रहे थे।

    गर्मी से ऐसे करें बचाव

    • दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक धूप में निकलने से बचें।
    • अधिक से अधिक पानी पीएं ताकि शरीर में नमी बनी रहे।
    • हल्के और सूती कपड़े पहनें। तेज धूप में निकलते समय छाता, टोपी और चश्मा का इस्तेमाल करें।
    • घर से निकलने से पहले ठंडा पेय पदार्थ लें, लेकिन बर्फ या बहुत ठंडे पानी से बचें।