Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR में बदला मौसम, झमाझम बारिश के बाद गिरा तापमान; चिलचिलाती गर्मी से मिली राहत

    Updated: Sat, 17 May 2025 03:29 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली है। तेज धूप के बाद आसमान में काले बादल छा गए और कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर के वेदर में आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं। नोएडा और आसपास के इलाकों में तेज आंधी चल रही है।

    Hero Image
    दिल्ली और आसपास के इलाकों में बदला मौसम का मिजाज।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया है। तेज धूप के बाद अचानक आसमान में काले बादल छा गए। कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा और आसपास के इलाकों में तेज आंधी चल रही है और जमकर बारिश भी हो रही है। दिल्ली के कई इलाकों में ओले भी पड़े हैं। इससे पहले लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे थे। अचानक मौसम में बदलाव आने से लोगों के चेहरे खिले हुए हैं। 

    आंधी के कारण दृश्यता में आई कमी

    भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं इस जलभराव के कारण यातायात जाम की समस्या भी सामने आई है। गाड़ियां रेंगते हुए गुजर रही है। आंधी के कारण दृश्यता भी कम हो गई। लोग बारिश बाद छिपते नजर आए। बता दें, मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते के लिए तापमान में गिरावट रहने की संभावना व्यक्त की गई है।