Weather Update: ठंड के सीजन में दिल्ली में टूटा गर्मी का 14 साल का रिकॉर्ड, 4 °C ज्यादा दर्ज किया अधिकतम पारा
Delhi NCR Weather Update 2022 दिल्ली-एनसीआर में मौसमी उतार-चढ़ाव का अजीब दौर देखने को मिल रहा है। नवंबर महीने के पहले पखवाड़े में कई तरह के मौसमी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। ठंड के मौसम में गर्मी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है।
नई दिल्ली/नोएडा/गुरुग्राम/सोनीपत, राज्य ब्यूरो। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से मामूली राहत मिली है तो न्यूनतम और अधिकतम तापमान में इजाफा होना जारी है। हैरत की बात यह भी है कि पिछले दिनों जहां दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था वह बढ़कर 17 डिग्री सेल्सियस के पार जाने को बेताब नजर आ रहा है। मंगलवार को भी कमोबेश न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के करीब रहने के आसार हैं।
स्मॉग बना बदलाव की बड़ी वजह
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, ऐसा दिल्ली-एनसीआर में लगातार छाए स्मॉग की वजह से हो रहा है। सोमवार-मंगलवार की रात भी दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के चलते लोगों को रात को पंखे चलाकर सोना पड़ा, कुछ फ्लैटों में तो एयर कंडीशन भी चलते नजर आए।
14 साल का टूटा रिकॉर्ड
मंगलवार सुबह भी स्मॉग का असर दिखा, इससे कुछ इलाकों में विजिबिलिटी कम रही। प्रदूषित हवा और स्माग का असर यह रहा कि सोमवार को दिल्ली में सर्दी के मौसम में गर्मी ने रिकार्ड तोड़ दिया। अधिकतम तापमान न केवल सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा बल्कि 2008 के बाद नवंबर माह का सर्वाधिक भी दर्ज हुआ।
चार डिग्री तक अधिक रहा अधिकतम तापमान
आइएमडी के मुताबिक, सोमवार को अधिकतम तापमान जहां सामान्य से चार डिग्री अधिक 33.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 17.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। इससे अधिक अधिकतम तापमान चार नवंबर 2008 को 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। नजफगढ़ और पीतमपुरा में भी तो यह 34 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। हवा में नमी का स्तर 96 से 38 प्रतिशत रहा।
सूरज की किरणों पर भारी धूल व प्रदूषण के कण
उधर, स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत के अनुसार, धूल व प्रदूषण के कण सूरज की गर्मी को ऊपर जाने से रोक रहे हैं। गर्मी धरती की सतह के आसपास सिमटकर रह गई है। यही वजह है कि तापमान में वृद्धि हो रही है। पलावत कहते हैं कि स्माग व प्रदूषक तत्वों की वजह से गर्मी बढ़ गई है।
गौरतलब है कि सोमवार को वायु प्रदूषण तुलनात्मक रूप से कम रहा और मंगलवार को भी राहत जारी रहने के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, सोमवार को अधिकतम तापमान जहां सामान्य से चार डिग्री अधिक 33.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 17.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।