Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR Weather Today: आज फिर बारिश की फुहारों से मिलेगी राहत, दिल्ली-NCR में यलो अलर्ट जारी

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 08:25 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मानसून 29 जून को दिल्ली में आ गया था लेकिन अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है जिससे उमस बनी हुई है। मौसम विभाग ने आज के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश के आसार है।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi-NCR Weather दिल्ली-एनसीआर में आज (बुधवार) सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बारिश होने से आसार है। वहीं, मौसम सुहावना होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि सोमवार को दिल्ली में हल्की वर्षा होने के बाद मंगलवार को उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। कल दिनभर तेज धूप निकली रही और लोग उमस के चलते पसीने से भीगते रहे। दिल्ली में इस बार मई और जून में तो सामान्य से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई। इसलिए इन दोनों ही महीनों में औसत तापमान भी सामान्य से कम रहा। लेकिन जुलाई में अभी तक अच्छी वर्षा नहीं हुई है। 

    Monsoon in Delhi मानसून का आगमन दिल्ली में 29 जून को हो गया था। लेकिन, पूरी दिल्ली को भिगोने वाली अच्छी वर्षा के लिए अभी भी इंतजार बना हुआ है। इसीलिए लोगों को ज्यादा गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी दिन चढ़ने के साथ ही धूप तेज हो गई। 

    दिल्ली के वातावरण में पिछले दिनों हुई वर्षा के चलते इस समय नमी की मात्रा काफी ज्यादा है। इससे लोगों को तेज उमस और गर्मी का अहसास हुआ। अधिकतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री ज्यादा 37.0 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस कम है। 

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने एवं हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने के आसार हैं। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 25 डिग्री रह सकता है। बुधवार के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम के कारकों के चलते दिल्ली की हवा लगातार साफ-सुथरी बनी हुई है। 

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, मंगलवार को लगातार 13वें दिन दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से नीचे 98 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहने की संभावना है।

    comedy show banner