Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR Weather: दिल्ली में हल्की बारिश के बन रहे आसार, IMD ने बताया- इस पूरे हफ्ते के मौसम का हाल

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 10:47 PM (IST)

    शनिवार को दिल्ली में आंशिक बादल और धूप के कारण उमस रही। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। सोमवार से सप्ताह भर तेज हवा के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है जिससे तापमान में गिरावट आएगी। दिल्ली में लगातार सातवें दिन हवा की गुणवत्ता संतोषजनक रही औसत एयर इंडेक्स 54 दर्ज किया गया।

    Hero Image
    दिल्ली में रविवार को हो सकती है हल्की बारिश।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में शनिवार को आकाश में आंशिक बादल छाए रहे और दिन में तेज धूप भी खिली। इससे हल्की उमस भरी गर्मी महसूस की। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आकाश में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में बहुत हल्की वर्षा हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इससे थोड़ी उमस भरी गर्मी हो सकती है। सोमवार से सप्ताह भर तेज हवा के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। इससे तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है।

    मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं दिल्ली में इन दिनों हवा काफी हद तक साफ बनी हुई है। इससे लगातार सातवें दिन भी हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में बनी रही।

    दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स 54 रहा

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स 54 रहा, जो पिछले चार दिनों में सबसे कम है। 15 जुलाई को दिल्ली का एयर इंडेक्स 51 था। शनिवार को दिल्ली के 38 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में से 16 जगहों पर एयर इंडेक्स 50 से कम रहा। इससे इन इलाकों में हवा की गुणवत्ता अच्छी रही। सिर्फ एक जगह विवेक विहार में एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में 142 रहा। बाकी जगहों पर एयर इंडेक्स संतोषजनक श्रेणी में रही।

    गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 60, ग्रेटर नोएडा का 57 और नोएडा का एयर इंडेक्स 72 रहा। इससे एनसीआर के इन शहरों में भी हवा की गुणवत्ता संतोषजनक रही।

    comedy show banner
    comedy show banner