Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज, सुबह हुई बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा
इन दिनों मौसम पल-पल में बदल रहा है। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली और आसपास के इलाके में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावनाएं हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में इन दिनों मौसम पल-पल में बदल रहा है। रविवार को मौसम की आंख मिचौली की बाद सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली और आसपास के इलाके में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावनाएं हैं।
आंधी के साथ हो सकती है बारिश
आईएमडी ने मौसम का पूर्वानुमान जारी कर अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जिससे लोगों की बाहरी गतिविधि प्रभावित होने की संभावनाएं हैं। साथ ही दिनभर आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
Impact expected and action suggested due to Duststorm/Thunderstorm over parts of Delhi-NCR:
Impact expected:
Traffic congestion and slippery roads due to rain.
Routine outdoor buisness/activity very likely to affect.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 7, 2023
रविवार से अचानक बदला मौसम
वहीं, रविवार सुबह आकाश साफ रहा। बाद में हल्के बादल छाए और फिर दोपहर में तेज धूप भी निकली। इससे पिछले दिन के मुकाबले अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद शाम को मौसम ने फिर करवट बदली। शाम को तेज हवा और गरज के साथ कई इलाकों में हल्की वर्षा हुई। इसलिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया।
मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ दिनों बाद फिर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से 13 मई को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस वजह से अभी लू से राहत रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है।
‘मध्यम श्रेणी’ में रही हवा की गुणवत्ता
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ। इस वजह से रविवार को दिल्ली व एनसीआर के ज्यादातर शहरों में हवा की गुणवत्ता ‘मध्यम श्रेणी’ में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सोमवार को भी हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बनी रहेगी। सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 173 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में है। एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में 234 था। फरीदाबाद का एक्यूआइ 136, रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।