Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

    दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदल गया है IMD ने तेज आंधी और बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार रात एक से दो बजे तक 60 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती हैं। बारिश और बिजली गिरने की भी आशंका है।

    By Kushagra Mishra Edited By: Kushagra Mishra Updated: Sun, 25 May 2025 07:45 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली-NCR में तेज आंधी की संभावना, 60–100 किमी/घंटे की होगी रफ्तार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में मौसम ने करवट ले ली है।

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार की रात साढ़े 10 बजे के आसपास मौसम को लेकर रेड अलर्ट जारी किया।

     आईएमडी ने कहा, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और एनसीआर के अन्य हिस्सों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया है।

    60 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी आंधी

    मौसम विभाग के अनुसार, 2-3 घंटों में यानी शनिवार की एक से दो बजे के आसपास इन इलाकों में 60 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। वहीं, शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 38.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    रविवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है

    मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं, जिसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

    लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई और कहा है कि तेज हवाओं के कारण पेड़ और बिजली के खंभे गिरने का खतरा बना रह सकता है। ऐसे में घरों में रहने और बाहर निकलते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है।