Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Pollution: बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI, फरीदाबाद में दर्ज किया गया 818; देखें दिल्ली के इलाकों का हाल

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 07:32 AM (IST)

    Delhi Pollution Level दिल्ली-एनसीआर के एक्यूआई में आज भी सुधार नहीं हुआ है। फरीदाबाद में एक्यूआई 818 दर्ज किया गया है जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं दिल्ली में सबसे ज्यादा वजीरपुर का एक्यूआई 307 दर्ज किया गया है। इसके अलावा दिल्ली के अधिकतर इलाकों में एक्यूआई 300 से नीचे ही दर्ज किया गया है। देखें दिल्ली-एनसीआर के इलाकों का हाल।

    Hero Image
    आज फरीदाबाद में एक्यूआई 818 दर्ज किया गया। जागरण फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Pollution Level दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई आज यानी बुधवार को भी 300 से नीचे रहा। हालांकि, फरीदाबाद में AQI बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। एक्यूआईसीएन (aqicn) के अनुसार, फरीदाबाद में सुबह करीब 7 बजे का एक्यूआई 818 दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दिल्ली में आज सुबह सबसे ज्यादा वजीरपुर का एक्यूआई दर्ज किया गया। वजीरपुर में आज सुबह सात बजे 307 एक्यूआई दर्ज किया गया है। यह बहुत खराब श्रेणी में माना जाता है। 

    बता दें कि दिल्ली-एनसीआर बुधवार को सुबह के समय कोहरा थोड़ा हल्का देखा गया। इस वजह से हाईवे पर वाहनों को चलने में कम परेशानी हुई। आइए आपको बताते हैं कि आज सुबह दिल्ली-एनसीआर के बाकी इलाकों का एक्यूआई कितना दर्ज किया गया है।

    आज सुबह 7 बजे कहां कितना रहा AQI

    स्थान एक्यूआई
    फरीदाबाद 818
    वजीरपुर दिल्ली 307
    रोहिणी दिल्ली 285
    श्रीनिवासपुरी दिल्ली 272
    जहांगीरपुरी दिल्ली 277
    ITI शारदा दिल्ली 263
    पंजाबी बाग दिल्ली 224
    ग्रेटर नोएडा 249
    इंदिरापुरम गाजियाबाद 204
    नोएडा सेक्टर-62 199

    राजस्थान के नीमराणा और बहरोड़ में GRAP-4 लागू

    राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए एक बड़ा निर्णय लिया गया है। दिल्ली की सीमा के पास स्थित राजस्थान के दो शहरों बहरोड़ और नीमराणा में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-4) लागू किया गया है।

    वहीं, ग्रेप-4 लागू होने से इन शहरों में निर्माण गतिविधियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के परिचालन पर भी रोक रहेगी।

    विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

    दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को "बहुत खराब" श्रेणी में बनी रही। हालांकि विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि हवा के पैटर्न में बदलाव के कारण अगले 24 घंटों में यह "गंभीर" स्तर तक पहुंच सकती है। दिल्ली के 39 निगरानी स्टेशनों में से किसी पर भी हवा की गुणवत्ता "गंभीर" श्रेणी में दर्ज नहीं की गई।

    मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से छह दिनों तक वायु गुणवत्ता ''बहुत खराब'' से ''गंभीर'' श्रेणी में ही रहने का अनुमान है। स्विस कंपनी के एप आइएक्यू एयर और सीपीसीबी के आंकड़ों में आज भी अंतर देखने को मिला।

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शाम चार बजे दिल्ली का औसत एक्यूआइ 343 दर्ज किया गया। एक दिन पहले यह 349 था। हालांकि मंगलवार सुबह यह 392 तक पहुंच गया था, लेकिन बाद में हवा चली तो यह नीचे आ गया।

    बता दें कि मंगलवार दोपहर तीन बजे पीएम 2.5 प्राथमिक प्रदूषक था, जिसका स्तर 143 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 10 का स्तर 325 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था। स्काईमेट वेदर सर्विसेज के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि हवा की गुणवत्ता अगले 24 घंटों में खराब हो सकती है। फिर से "गंभीर" श्रेणी में आ सकती है क्योंकि पूर्वी हवाएं चलने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- Sambhal Violence: घिरे जाओ तो छतों से करना वार...महिलाओं को दिया था संदेश, संभल हिंसा में चौंकाने वाला राजफाश

    उन्होंने बताया कि अब तक पश्चिमी हवाएं चल रही थीं, लेकिन अब उनमें बदलाव आएगा और शांत पूर्वी हवाएं प्रदूषण बढ़ाने में योगदान देंगी। वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए केंद्र की निर्णय सहायता प्रणाली (डीएसएस) के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का 22.2 प्रतिशत प्रदूषण वाहनों के उत्सर्जन के कारण था। सोमवार को प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी 6.9 प्रतिशत रही, जो एक अन्य प्रमुख योगदानकर्ता है।

    यह भी पढ़ें- Weather: दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, कश्मीर-हिमाचल में हो रही बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान का अलर्ट

    comedy show banner
    comedy show banner