तेज आंधी ने गिराए पेड़, कहीं सड़कों पर भरा पानी; तेज बारिश की भेंट चढ़ा पहलवानों का टेंट, Photos में देखें हाल
शनिवार सुबह अचानक बदले इस मौसम के बारे में जानकारी देते हुए IMD ने बताया कि बादलों का एक समूह दिल्ली-एनसीआर से गुजर रहा है। इसी प्रभाव के चलते अगले 2 घंटों के दौरान आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से लेकर तेज बारिश होने की संभावनाएं हैं।