Move to Jagran APP

तेज आंधी ने गिराए पेड़, कहीं सड़कों पर भरा पानी; तेज बारिश की भेंट चढ़ा पहलवानों का टेंट, Photos में देखें हाल

शनिवार सुबह अचानक बदले इस मौसम के बारे में जानकारी देते हुए IMD ने बताया कि बादलों का एक समूह दिल्ली-एनसीआर से गुजर रहा है। इसी प्रभाव के चलते अगले 2 घंटों के दौरान आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से लेकर तेज बारिश होने की संभावनाएं हैं।

By Jagran NewsEdited By: Pooja TripathiSat, 27 May 2023 10:50 AM (IST)
तेज आंधी ने गिराए पेड़, कहीं सड़कों पर भरा पानी; तेज बारिश की भेंट चढ़ा पहलवानों का टेंट, Photos में देखें हाल
राजधानी में प्रातः से हो रही वर्षा ने मौसम को खुशगंवार बना दिया।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में आज सुबह कई घंटे तेज आंधी चलने के साथ बारिश हुई। इस मौसम के कारण कई जगह पेड़ गिर गए हैं तो कई जगह जलजमाव की समस्या भी पैदा हो गई है। वहीं बात की जाए जंतर-मंतर पर धरनारत पहलवानों की तो उनका टेंट भी तेज आंधी और बारिश में उड़ गया। कई स्थानों पर ब्लैक आउट की समस्या का भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है। हमारी इस स्टोरी में तस्वीरों में देखें दिल्ली और आसपास के इलाकों कैसा है हाल...