Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR Rain: होली पर मौसम हुआ सुहावना, दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश; नोएडा में बूंदाबांदी

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 04:20 PM (IST)

    भारतीय मौसम विभाग ने इससे पहले दिल्ली में होली के दिन हल्की बारिश की संभावना जताई थी। इस कारण दिल्ली सहित एनसीआर में हल्की बारिश हुई। इससे पहले होली क ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं राजधानीवासियों को सुबह धूप का सामना करना पड़ा, वहीं दिन ढ़लने के साथ-साथ काले बादल मंडराने लगे। वहीं कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। इस कारण होली पर लोगों को गर्मी का सामना नहीं करना पड़ा। नोएडा में भी हल्की बूंदाबांदी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, भारतीय मौसम विभाग ने इससे पहले दिल्ली में होली के दिन हल्की बारिश की संभावना जताई थी। इससे पहले, होली के दिन दिल्ली में लोगों ने साफ और सुहाने मौसम के साथ दिन की शुरुआत की थी। शहर में न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक है।

    आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान  

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिनभर आसमान आमतौर पर साफ रहेगा, लेकिन शाम या रात के समय बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं सुबह 8:30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 80 प्रतिशत दर्ज की गई।

    16 मार्च तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना

    मौसम विभाग के अनुसार, दिल्‍ली और एनसीआर के इलाकों में 16 मार्च तक लगभग मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान है। आसमान में बादल छाए रहने और कुछ हिस्‍सों में गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। 16 मार्च के बाद से मौसम का साफ होना शुरू हो जाएगा। इसके बाद गर्मी में बढ़ोतरी भी होने के आसार हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली समेत पूरे देश में होली की धूम, CM रेखा गुप्ता ने दी बधाई, होली मंगल मिलन' समारोह में हुईं शामिल