दिल थाम के रखें... दिल्ली-NCR में सायरन बजना शुरू, इन इलाकों में क्यों हो रही मॉकड्रिल?
दिल्ली-एनसीआर में आज भूकंप आपदा प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मेगा मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। दिल्ली के 11 जिलों में 55 स्थानों पर यह मॉकड्रिल हो रही है जहां भारी पुलिस बल तैनात है। इस मॉकड्रिल का उद्देश्य भूकंप जैसी आपदाओं से निपटने की तैयारियों को मजबूत करना और नागरिकों को जागरूक करना है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर आज (शुक्रवार) सुबह मॉकड्रिल शुरू हो गई है। दिल्ली में यमुनापार में भूकंप को लेकर मॉकड्रिल शुरू हो चुकी है। इस दौरान वहां पर पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, दमकल विभाग समेत अन्य विभाग मौजूद है।
दरअसल, दिल्ली और ग्रेटर में आज भूकंप आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने और आम नागरिकों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मेगा मॉकड्रिल आयोजित की जा रही है।
बता दें कि दिल्ली में यह मॉकड्रिल 11 जिलों में 55 स्थानों पर हो रही है। वहीं, मॉकड्रिल के चलते मौके पर भारी पुलिसफोर्स तैनात किया गया है।
उधर, गाजियाबाद जनपद में भी कई जगहों पर मॉकड्रिल हो रही है। संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में आपदा प्रबंधन का मॉकड्रिल शुरू हो गया है।
ग्रेटर नोएडा में भूकंप व औद्योगिक आपदा से बचाव के लिए चार स्थानों पर शुरू मॉकड्रिल शुरू हुई। मॉकड्रिल का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। विकास भवन, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एडब्ल्यूएचओ सोसायटी व सावित्रीबाई फुले कन्या इंटर कॉलेज में मॉकड्रिल चल रही है।
ग्रेटर नोएडा में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भूकंप से बचाव को लेकर मॉकड्रिल के दौरान चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मचारियों ने बचाव कार्य सीखी। इस दौरान दमकल, आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीम प्रशिक्षण दे रही।
गुरुग्राम में 5 जगह की गई मॉकड्रिल
भूकंप के बढ़ते खतरे को देखते हुए गुरुग्राम में एक मेगा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। शहर में पांच स्थानों पर मॉकड्रिल अभ्यास किया गया।
पलवल में भी हुई मॉकड्रिल
वहीं, पलवल जनपद में जिला नक्रिक अस्पताल में भी मॉकड्रिल की गई। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने मॉकड्रिल में लोगों को जागरूक किया।
दिल्ली में कहां-कहां होगी मॉकड्रिल?
भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तैयारी ही सबसे बड़ा हथियार है। आज का यह मेगा मॉकड्रिल इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगा बल्कि लोगों को भी संकट के समय सही निर्णय लेने के लिए सक्षम बनाएगा।
वहीं, मॉकड्रिल से पहले मध्य दिल्ली में सभी एंजेसिया एकत्रित होंगी और वहीं से चुने गए स्थान पर मॉकड्रिल के लिए निकलेंगे। मध्य दिल्ली में चंद्रावल वाटर प्लांट, दरियागंज मैन मार्किट, सैंट स्टीफन अस्पताल, राजघाट,प्रगति पावर प्लांट, शाहदरा में राजीव गांधी अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, साउथ दिल्ली में एम्स अस्पताल, साकेत कोर्ट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट समेत दिल्ली के कई इलाकों में मॉकड्रिल की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।