Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: भारी बारिश और त्यौहार के बीच कैब-ऑटो वालों ने वसूला तीन गुना किराया, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 08:18 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में बारिश और त्योहारों के दौरान कैब और ऑटो चालकों ने मनमाना किराया वसूला जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। कैब एग्रीगेटर ऐप पर कैब की उपलब्धता कम थी और किराया तीन गुना तक बढ़ गया। ऑटो चालकों ने भी अधिक किराया वसूला जिससे यात्रियों को आर्थिक बोझ उठाना पड़ा।

    Hero Image
    वर्षा के कारण आइटीओ पर हुए जलभराव में से गुजरते वाहन चालक व लोग। हरीश कुमार

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। वर्षा व त्यौहार के बीच कैब और ऑटो वालों ने मनमाना किराया वसूला। कैब एग्रीगेटर कंपनियों के एप में पहले तो कैब की उपलब्धता काफी कम थी दूसरे जो कैब मिल रहे थे उनका किराया आम दिनों के मुकाबले तीन गुना तक अधिक था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही स्थिति ऑटो और बाइक सेवा की रही। जिसके चलते बहनों और भाईयों को परेशानी के साथ महंगी यात्रा का बोझ उठाना पड़ा। इसको ऐसे समझा जा सकता है कि मंडी हाउस से लक्ष्मी नगर तक का आम दिनों तक में कैब 100 रुपये लगता था वह शनिवार को वर्षा और उसके बाद शाम तक 300 रुपये हो गए थे।

    इसी तरह, बदरपुर, ओखला, आईजीआई एयरपोर्ट के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली के किसी हिस्से का शुल्क था। यहां तक तो गनीमत था, लेकिन कई मामलों में लंबे इंतजार के बाद कैब चालकों द्वारा यात्रा निरस्त कर दी जा रही थी।

    एक्स पोस्ट में कई यूजर ने यात्रा निरस्त करने से उनकी निर्धारित ट्रेन छूटने की भी जानकारी दी। ईस्ट आफ कैलाश की प्रियंका को करोलबाग रखी बांधने आना था।

    उन्होंने बताया कि लव यू इंतजार तक कप की सेवा नहीं मिली थी साथ में ऑटो वाले जाने से मना कर रहे थे जाने की गुजारिश पर वह तीन से चार गुना तक महंगा भाड़ा मांग रहे थे। आखिरकार उन्हें उसे मांगों को स्वीकार करते हुए जाना पड़ा।