दिल्ली-NCR में सुधरी एयर क्वालिटी, हटाई गई GRAP-3 की पाबंदियां; पढ़ें पूरा अपडेट
प्रदूषण में कमी के चलते दिल्ली-एनसीआर से GRAP-3 की पाबंदियां हट गई हैं। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने शुक्रवार को दिल्ली और एनसीआर के इलाके में GRAP-3 लागू करने का फैसला लिया था लेकिन अब हवा की गुणवत्ता में सुधार के बाद इन पाबंदियों को हटा दिया गया है। हालांकि ग्रैप 1 और 2 के नियम लागू रहेंगे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। इस कारण ग्रैप-3 की पाबंदियां हटा ली गई है। इस कारण दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में संशोधित ग्रैप के चरण- I और II के तहत नियम लागू रहेंगे। बता दें, कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने शुक्रवार को दिल्ली और एनसीआर के इलाके में ग्रैप तीन को लागू करने का फैसला लिया था।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कहा, "संशोधित ग्रैप के चरण- I और II के तहत नियम लागू रहेंगे। पूरे एनसीआर में संबंधित सभी एजेंसियों द्वारा एयर क्वालिटी की निगरानी और समीक्षा की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि AQI का स्तर आगे न गिरे। सभी एजेंसियां संशोधित GRAP के चरण- I और II के तहत लागू नियमों का पालन कराएगी।"
रविवार को औसत एक्यूआई 335 रहा
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया है। रविवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे 339 और शाम 5 बजे 335 रहा। सीएक्यूएम के मुताबिक इसमें और कमी आएगी।
बारिश के कारण एक्यूआई में आया था सुधार
बता दें, बीते महीने राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बारिश होने के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। इस दौरान ठंड में वृद्धि हुई है। हवा की गुणवत्ता में सुधार होने के बाद ग्रैप चार के प्रतिबंध भी हटा लिए गए थे। इस तरह एक्यूआई में बढ़ोतरी या कमी आने के बाद ग्रैप 3 या 4 को लागू या हटाया जाता है।
ग्रैप-3 के हटने से कौन सी पाबंदियां हटी?
- दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्यों पर लगी रोक हट गई।
- बीएस-4 या पुराने मध्यम आकार वाले एमजीवी वाहनों से रोक हटी।
- दिल्ली-एनसीआर में पांचवी तक के स्कूल हाईब्रिड मोड में चलेंगे। पहले आठवीं तक चलाने के प्रावधान थे।
- आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति वाले वाहनों पर लगी रोक हटी।
- दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड बीएस-4 या डीजल के कमर्शियल वाहनों पर लगी रोक हटी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।