Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां-बाप और बड़े भाई का कत्ल करने वाले शख्स ने किया सुसाइड, आत्महत्या से पहले दोस्त से कही थी ये बड़ी बात

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के खरक रिवाड़ा गांव में मां-बाप और बड़े भाई की हत्या के आरोपी सिद्धार्थ ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने उसका शव राजपुर के तालाब से बरामद किया। सिद्धार्थ पर अपने परिवार की हत्या का आरोप था जिसके बाद से वह फरार था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

    Hero Image
    माता-पिता और बड़े भाई हत्या करने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के खरक रिवाड़ा गांव में बुधवार को मां-बाप और बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी सिद्धार्थ ने आत्महत्या कर ली। उसका शव राजपुर के तालाब से बरामद किया गया है।

    वहीं, इस मामले में दक्षिणी दिल्ली पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने कहा कि अभी तक आत्महत्या से संबंधित कोई जानकारी नहीं है। अभी पुलिस जांच कर रही है।

    दक्षिणी दिल्ली के खरक रिवाड़ा गांव में बुधवार को एक युवक ने अपने माता-पिता और बड़े भाई की धारदार हथियार व ईंट-पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी को परिजन नशे की लत छोड़ने व काम करने के लिए बोलते थे। इतनी सी बात पर नाराज होकर उसने अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 50 वर्षीय प्रेम सिंह अपने परिवार के साथ मैदानगढ़ी थानाक्षेत्र के खरक रिवाड़ा गांव में रहते थे। परिवार में उनकी 45 वर्षीय पत्नी रजनी, बड़ा बेटा रितिक और छोटा बेटा सिद्धार्थ है।

    पुलिस को शाम को सूचना मिली कि खरक गांव स्थित मकान संख्या 155 में कई लोगों की हत्या कर दी गई है। कॉल करने वाले ने ये भी बताया कि यहां किसी युवक ने हाथ की नस काट ली है। घर के अंदर से बाहर गली में खून बह रहा है।

    यह भी पढ़ें- 'मैंने परिवार निपटा दिया, अब नजर नहीं आऊंगा', मां-बाप और भाई को आखिरी सांस तक ईंट-पत्थर से कुचला

    सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मकान के अंदर घुसी तो ग्राउंड फ्लोर के फर्श पर प्रेम सिंह व उनके बेटे रितिक का खून से लतपथ शव पड़ा था। मकान की पहली मंजिल पर रजनी का शव था। वह भी लहूलुहान थी। घर में सिर्फ सिद्धार्थ नहीं था। 

    वहीं, अब आरोपी सिद्धार्थ ने भी आत्महत्या कर ली है। उसके शव को बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद और सुसाइड करने से पहले अपने दोस्त को कॉल करके कहा था कि वह आज के बाद कभी नजर नहीं आएगा।