दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव में गिरा मोबाइल टावर, AAP ने उठाए सवाल; कहा- कई लोग मारे गए होते
दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव में भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते एक मोबाइल टावर गिर गया। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आप नेता सोमनाथ भारती ने मोबाइल टावर गिरने की घटना के बाद दिल्ली सरकार पर निशाना साधा और इसे अवैध रूप से लगाया गया बताया। IMD ने आंधी और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की थी।

एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव में शनिवार रात भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण एक मोबाइल टावर गिर गया। इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। बता दें, दिल्ली में रविवार को बारिश हुई, जिससे प्रचंड गर्मी से काफी राहत मिली। बारिश के कारण हवा की गुणवत्ता में भी सुधार दर्ज किया गया।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सोमनाथ भारती ने सफदरजंग एनक्लेव में मोबाइल टावर गिरने की घटना के बाद बीजेपी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यदि यह घटना आवासीय क्षेत्र में हुई होती तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।
दिन में गिरता तो कई लोग मारे गए होते: भारती
भारती ने कहा, "जिस तरह यह घटना हुई वह दुखद है, लेकिन यह सौभाग्य है कि मोबाइल टावर आवासीय क्षेत्र में नहीं गिरा। एक शख्स का घर टावर के ठीक पीछे है; अगर यह उस दिशा में गिरा होता, तो जान-माल के नुकसान की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। अगर यह दिन के समय हुआ होता, तो कई लोग मारे गए होते।"
उन्होंने कहा, "ये मोबाइल टावर अवैध रूप से लगाए गए हैं। लोग अनुरोध कर रहे थे और मैं उनके साथ एमसीडी गया था, लेकिन उन्होंने हमारी नहीं सुनी। हमने कहा कि यह आवासीय क्षेत्र है... विधायक, सांसद, एमसीडी और पुलिस ने नहीं सुना। केंद्र, राज्य और एमसीडी में आपकी सरकार है। अगर आप नहीं सुनेंगे, तो लोग कहां जाएंगे?"
आंधी और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आंधी और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की थी। इसमें लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई थी। आईएमडी के अनुसार, "तड़के मध्यम से तीव्र बारिश, गरज-चमक के साथ बिजली और 80-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं ने राष्ट्रीय राजधानी को प्रभावित किया। कृषि भवन, रफी मार्ग और उद्योग भवन की कई तस्वीरें सामने आई, जिसमें भारी बारिश के साथ तेज हवाओं ने शहर को प्रभावित किया।
सफदरजंग में तड़के 3 बजकर 48 मिनट से 3 बजकर 58 बजे के बीच तूफान के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई। आईएमडी के अनुसार, इस दौरान हवाओं की गति 82 किमी प्रति घंटे से लेकर 104 किमी प्रति घंटे तक दर्ज की गई। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।