Delhi Crime: भजनपुरा में बदमाशों ने पीटकर युवक को किया अधमरा, स्कूटी और नकदी लूटकर फरार
भजनपुरा इलाके में तीन बदमाशों ने एक शख्स पर धावा बोल दिया। उसे सड़क पर पीटकर अधमरा कर दिया और उसकी स्कूटी मोबाइल और नकदी लूटकर ले गए। वह अशोक नगर में ...और पढ़ें

पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। भजनपुरा इलाके में तीन बदमाशों ने एक शख्स पर धावा बोल दिया। उसे सड़क पर पीटकर अधमरा कर दिया और उसकी स्कूटी, मोबाइल और नकदी लूटकर ले गए। पीड़ित संजीव कुमार की शिकायत पर भजनपुरा थाना पुलिस ने लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत की है। बदमाशों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
बहन से मिलने गया था पीड़ित
संजीव कुमार करोलबाग में रहते हैं। वह अशोक नगर में रहने वाली अपनी बहन ललीला से मिलने के लिए गए थे। शुक्रवार देर रात को वह स्कूटी से बहन के यहां से अपने घर जा रहे थे। जब वह गढ़ीमांडू के पास पहुंचे तो उन्हें लघुशंका आने लगी। वह स्कूटी सड़क किनारे खड़ी करके लघुशंका कर रहे थे।
मारपीट के बाद बदमाशों ने की लूट
आरोप है कि पीछे से एक बदमाश आया और उनके थप्पड़ मार दिया। वह पीछे मुड़े तो देखा उनकी स्कूटी के पास से दो बदमाश और खड़े हैं। वह कुछ समझ पाते उससे पहले बदमाशों के उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, उनकी जेब से मोबाइल, पर्स व 1700 रुपये लूट लिए। बदमाशों ने पीड़ित को इतना पीटा की वह अधमरा हो गया, बदमाशों ने उसे सड़क पार करवाई और सुनसान जगह फेंककर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।