Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'BJP को 6 हजार करोड़ रुपये का मिला चंदा, जानकारी छिपाने के लिए बनाया गया दबाव', सौरभ भारद्वाज ने साधा निशाना

    Updated: Fri, 15 Mar 2024 06:22 PM (IST)

    दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इलेक्टोरल बांड को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- बीजेपी खुद यह क्यों नहीं बता रही है कि किस कंपनी ने उन्हें चुनावी बॉन्ड के जरिए कितना पैसा दिया है? सुप्रीम कोर्ट को जानकारी लेने के लिए एसबीआई और ईसीआई पर दबाव क्यों बनाना पड़ रहा है? इसका मतलब है कि सरकार कुछ छिपा रही है।

    Hero Image
    सौरभ भारद्वाज ने इलेक्टोरल बांड को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इलेक्टोरल बांड को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- भाजपा को 6,000 करोड़ रुपये से अधिक के चुनावी बांड मिले। अगर केंद्र सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो उसे सारी जानकारी खुद मुहैया करानी चाहिए। चुनाव आयोग और एसबीआई पर केंद्र सरकार द्वारा जितना संभव हो सके, विवरण छिपाने के लिए दबाव डाला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरभ भारद्वाज ने कहा, "बीजेपी खुद यह क्यों नहीं बता रही है कि किस कंपनी ने उन्हें चुनावी बॉन्ड के जरिए कितना पैसा दिया है? सुप्रीम कोर्ट को जानकारी लेने के लिए एसबीआई और ईसीआई पर दबाव क्यों बनाना पड़ रहा है? इसका मतलब है कि सरकार कुछ छिपा रही है।"

    ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: काला जठेरी गैंग के तीन शार्प शूटर गिरफ्तार, एंटी आर्गेनाइज्ड क्राइम टीम को मिली सफलता

    क्या पार्टी को PMLA कोर्ट में घसीटा जा सकात है: सौरभ

    उन्होंने कहा कि अगर कोई कंपनी ईडी की जांच के दायरे में है, तो इसका मतलब है कि कंपनी के पास मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित पैसा है और अगर उसने चुनावी बांड खरीदा है, तो पार्टी लाभार्थी होगी। क्या उस पार्टी पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया जाएगा और उसे पीएमएलए कोर्ट में घसीटा जा सकता है? केंद्र सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि एसबीआई भाजपा और केंद्र सरकार को बचाने की कोशिश कर रही है।

    ये भी पढ़ें- CM अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, कल कोर्ट में पेश होना ही होगा; समन पर रोक लगाने से इनकार