Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम-कृष्ण को लेकर शपथ का मुद्दा गरमाया, मंत्री राजेंद्र पाल से नाराज अरविंद केजरीवाल ले सकते हैं बड़ा फैसला

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 05:06 AM (IST)

    Rajendra Pal Gautam News अपने एक ट्वीट से राजेंद्र पाल गौतम इससे पहले भी दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार की किरकिरी करा चुके हैं। यह दूसरा मामला है जब अरविंद केजरीवाल सरकार बैकफुट पर है।

    Hero Image
    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। 'राम और कृष्ण भगवान नहीं और कभी इनकी पूजा नहीं करेंगे।' दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की मौजूदगी में हजारों लोगों को दिलाई गई इस शपथ पर विवाद गहराता जा रहा है। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपने मंत्री के इस कृत्य से काफी नाराज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार में पिछले 7 साल से मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का यह मामला गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में भी पार्टी के लिए समस्या का सबब बन सकता है। ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस प्रकरण में कोई कड़ा फैसला भी ले सकते हैं।

    पहले भी किया था विवादित ट्वीट

    मालूम हो कि राजेंद्र पाल गौतम इससे पहले भी केजरीवाल सरकार की किरकिरी करा चुके हैं। नवंबर 2019 में उन्होंने भागवान राम और कृष्ण के वजूद पर सवाल उठाया था। राजेंद्र पाल गौतम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया - अगर यह बात प्रमाणित है कि राम और कृष्ण तुम्हारे पूर्वज हैं तो इतिहास में इनको पढ़ाया क्यों नहीं जाता। पूर्वजों का कोई इतिहास होता है, जबकि इनका कोई प्रमाणिक इतिहास नहीं है। यह पौराणिक कथाएं हैं, ऐतिहासिक नहीं जबकि पेरियार का दृष्टिकोण प्रामाणिकता और तार्किकता के आधार पर था।' यह बात अलग है कि जब इस पर विवाद बढ़ा तो गौतम ने दावा कि किसी ने उनका अकाउंट हैक करके यह ट्वीट किया था।

    इंटरनेट मीडिया पर हो रही है राजेंद्र पाल गौतम की आलोचना

    करोल बाग के एक बौद्ध दीक्षा कार्यक्रम में हिंदू देवताओं की पूजा न करने और उन्हें न मानने को लेकर दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा है। हालांकि इसकी लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं। राजनीतिक दलों से लेकर सामान्य नागरिक भी राजेंद्र पाल गौतम के वीडियों को साझा करते हुए आलोचना कर रहे हैं।

    मंत्री पर कार्रवाई हो

    ट्विटर पर विजय पटेल नामक शख्श ने लिखा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मंत्री राजेंद्र पाल उस कार्यक्रम में न सिर्फ गए बल्कि उस कार्यक्रम के आयोजक भी है। कहां है हनुमान भक्त मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल।

    भाजपा का सवाल, क्यों राजेंद्र पाल गौतम होंगे बर्खास्त

    भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी का असली हिंदू विरोधी चेहरा। यह संयोग या हिंदुओं को गाली देने या दंगा भड़काने की एकमात्र घटना नहीं है। हमने देखा है कि कैसे केजरीवाल ने राम मंदिर का विरोध किया और दिल्ली दंगों के मास्टमाइंड ताहिर हुसैन का समर्थन किया। क्या वह राजेंद्र पाल गौतम को बर्खास्त करेंगे।

    ऐसे शपथ लेना उचित नहीं

    वहीं, डा.दीपक सिनहल ने कहा कि घृणा और नफरत बौद्ध धर्म से काफी दूर है। करुणा, परोपकार इंसानियत बौद्ध घर्म के गुण हैं। नफरत किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं चाहिए। इस प्रकार की शपथ उचित नहीं है। 

    UP Traffic challan: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आसान हो जाएगा ट्रैफिक चालान का भुगतान, 4 जगहों पर बनेंगे काउंटर

    DSSSB Recruitment: दिल्ली में परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले पहुंचने पर मिलेगी कड़ा-कृपाण ले जाने की अनुमति