'अधिकारियों की खाल मोटी हो गई है, दौड़ाएंगे तो इनकी चर्बी घटेगी', अफसरों पर जमकर बरसे मंत्री प्रवेश वर्मा
दिल्ली सरकार के पीडब्लूडी मंत्री और उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में अधिकारियों की खाल मोटी हो गई है और अब उनकी चर्बी घटेगी। प्रवेश वर्मा ने कहा कि जब इनको नौकरी नहीं मिलती थी तो ये नौकरी के लिए भागते थे। अब जब इन्हें नौकरी मिल गई है अब ये काम नहीं करना चाह रहे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में पीडब्लूडी मंत्री और उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा इन दिनों नालियों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने पत्रकारों को संबोधित किया। दिल्ली के विधायकों और मंत्रियों का फोन अफसरों द्वारा नहीं उठाने के सवाल पर प्रवेश वर्मा अफसरों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में अधिकारियों की खाल मोटी हो गई है। उनकी चर्बी को हमलोग निकालेंगे। हम भी सड़क पर दौड़ रहे हैं और वे भी सड़क पर दौड़ेंगे। इससे इनकी चर्बी घटेगी।
प्रवेश वर्मा ने कहा कि जब इनको नौकरी नहीं मिलती थी, तो ये नौकरी के लिए भागते थे। अब जब इन्हें नौकरी मिल गई है अब ये काम नहीं करना चाह रहे। आपको तनख्वाह भी पूरी मिल रही है और यह जनता के पैसे से मिल रही है तो जनता का काम करना होगा। जनता हमारे लिए सर्वोपरि है। दिल्ली सिर्फ सामान्य शहर नहीं है, यह देश की राजधानी है। इसको बेहतर करने के लिए काम करना पड़ेगा।
लापरवाही पाई गई तो अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई: वर्मा
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि यमुना जी में गिरने वाला सारा पानी पूरी तरह से ट्रीट होकर ही पहुंचे। मैं स्वयं प्रत्येक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का निरीक्षण कर रहा हूं ताकि यह देखा जा सके कि वे अपनी पूरी क्षमता पर कार्य कर रहे हैं या नहीं। उनकी गुणवत्ता की भी बारीकी से जांच की जा रही है, और यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रवेश वर्मा ने अधिशासी अभियंता को किया निलंबित
वहीं, शुक्रवार को दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर में नाले का निरीक्षण करते हुए मंत्री प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की। नाले में गंदगी पाए जाने पर क्षेत्रीय अधिशासी अभियंता रामाशीष को निलंबित कर दिया गया। मंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में खामियां मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।