Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी की लड़ाई में गई महिला की जान, आतिशी ने LG को लिखा पत्र, जल बोर्ड के CEO को निलंबित करने की मांग

    Updated: Sun, 14 Apr 2024 05:45 PM (IST)

    दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल को पूर्वी दिल्ली में पानी को लेकर हुई लड़ाई में एक महिला की जान चली जाने के मामले में पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा कि गर्मियां अभी शुरू ही हुई हैं और मुख्य सचिव और दिल्ली जल बोर्ड को बार-बार निर्देश देने के बावजूद दिल्ली के कई हिस्से पहले से ही पानी की कमी का सामना कर रहे हैं।

    Hero Image
    आतिशी ने LG को लिखा पत्र, जल बोर्ड के CEO को निलंबित करने की मांग

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पूर्वी दिल्ली में पानी को लेकर हुई लड़ाई में एक महिला की जान चली जाने के मामले में पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा कि गर्मियां अभी शुरू ही हुई हैं और मुख्य सचिव और दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) को बार-बार निर्देश देने के बावजूद दिल्ली के कई हिस्से पहले से ही पानी की कमी का सामना कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल पूर्वी दिल्ली में पानी की कमी को लेकर शुरू हुई हिंसक लड़ाई में एक महिला की जान चली गई। यह डीजेबी के अधिकारियों की आपराधिक लापरवाही है। एलजी को पत्र लिखकर सीईओ दिल्ली जल बोर्ड को तुरंत निलंबित करने और सभी संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी और अनुकरणीय कार्रवाई करने को कहा है।

    चाकू से हमला कर महिला की हत्या

    पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर के भीकम सिंह कॉलोनी में नल से पानी भरने को लेकर हुए झगड़े में हुई सोनी नामक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने 15 वर्षीय किशोरी को पकड़ा है। झगड़े में महिला ने किशोरी का हाथ मरोड़ दिया था, गुस्से में किशोरी ने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी थी।

    फर्श बाजार थाना पुलिस ने किशोरी को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है।