Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए राहत की खबर, शिव विहार-त्रिलोकपुरी मेट्रो का संचालन होगा जल्द

    By Edited By:
    Updated: Sat, 20 Oct 2018 10:40 AM (IST)

    उम्मीद की जा रही है कि शिव विहार-त्रिलोकपुरी कॉरिडोर पर अगले महीने दीपावली तक मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। इससे पूर्वी दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

    Hero Image
    पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए राहत की खबर, शिव विहार-त्रिलोकपुरी मेट्रो का संचालन होगा जल्द

    नई दिल्ली, जेएनएन। पिंक लाइन के शिव विहार-त्रिलोकपुरी कॉरिडोर पर मेट्रो का ट्रायल पूरा हो चुका है। अब शनिवार को मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) सुरक्षा मानकों की जांच करेंगे। अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो इस कॉरिडोर पर मेट्रो परिचालन का रास्ता साफ हो जाएगा। उम्मीद है कि दीपावली तक मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। इससे पूर्वी दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कॉरिडोर 58.59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन का हिस्सा है। 29.66 किलोमीटर हिस्से में लाजपत नगर से मजलिस पार्क के बीच पहले से ही मेट्रो का परिचालन हो रहा है। अब शिव विहार से त्रिलोकपुरी के बीच 17.86 किलोमीटर हिस्से पर परिचालन शुरू करने की तैयारी है। इसलिए सीएमआरएस नवनिर्मित मेट्रो ट्रैक, सिग्नल सिस्टम, स्टेशनों के कंट्रोल रूम, प्लेटफार्म, प्लेटफार्म पर लगी स्क्रीन, डोर इत्यादि की तकनीकी जांच करेंगे। तकनीकी रूप से सही पाए जाने पर ही परिचालन की स्वीकृति दी जाएगी।

    मौजूदा समय में दिल्ली एनसीआर में मेट्रो का नेटवर्क 296 किलोमीटर है। पिंक लाइन के इस कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने से मेट्रो का नेटवर्क बढ़कर 313.86 किलोमीटर हो जाएगा। यहां परिचालन शुरू होने के बाद पिंक लाइन के बाकी हिस्से में परिचालन शुरू किया जाएगा। फिलहाल, इस हिस्से में मयूर विहार पॉकेट-1 से लाजपत नगर के बीच ट्रायल चल रहा है और दिसंबर में परिचालन शुरू होने की संभावना है।

    तीन इंटरचेंज स्टेशन होंगे इस कॉरिडोर पर और 15 मेट्रो स्टेशन होंगे। इनमें त्रिलोकपुरी-संजय लेक, विनोद नगर पूर्व-मयूर विहार-2, मंडावली-विनोद नगर पश्चिम, आइपी एक्सटेंशन, आनंद विहार, कड़कड़डूमा, कड़कड़डूमा कोर्ट, कृष्णा नगर, ईस्ट आजाद नगर, वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। वेलकम, आनंद विहार व कड़कड़डूमा ये तीन इंटरचेंज स्टेशन होंगे। वेलकम स्टेशन रेड लाइन (रिठाला-दिलशाद गार्डन) के साथ और आनंद विहार व कड़कड़डूमा ब्लू लाइन (द्वारका सेंक्टर 21-वैशाली/नोएडा सिटी सेंटर) के साथ इंटरचेंज स्टेशन होंगे। इससे दिलशाद गार्डन व रिठाला की तरफ से आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचना भी आसान हो जाएगा।