Delhi Metro की इस लाइन पर बीते चार दिन में दूसरी बार आई खराबी, सेवा बाधित होने से यात्री परेशान
दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर सिग्नल में खराबी आने से यात्रियों को परेशानी हुई। गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर पर सिग्नल खराब होने से समयपुर बादली जाने वाली ट्रेनों को मोड़ने में दिक्कत हुई जिससे सुल्तानपुर से मिलेनियम सिटी सेंटर के बीच सेवाएं प्रभावित रहीं। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायतें कीं। डीएमआरसी ने बाद में सिग्नल ठीक कर परिचालन सामान्य किया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। डीएमआरसी की यलो लाइन पर चार दिनों के भीतर दूसरी बार सिग्नल में खराबी के चलते मेट्रो सेवा प्रभावित हुई। गुरुग्राम के टर्मिनल स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर पर सोमवार सुबह अचानक सिग्नल में खराबी आ गई।
इससे समयपुर बादली जाने वाली ट्रेनों को रिवर्स करने में अधिक समय लग रहा था। समस्या के चलते सुल्तानपुर से मिलेनियम सिटी सेंटर के बीच लगभग एक घंटे तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं। डीएमआरसी के मुताबिक दोपहर बाद सिग्नल समस्या ठीक होने पर सेवाएं बहाल हो सकीं।
जानकारी के मुताबिक सिग्नल में समस्या सुबह 11.45 बजे खराबी आयी। सप्ताह का पहला दिन होने के चलते सुबह मेट्रो में भीड़ काफी थी। ट्रेन का परिचालन प्रभावित होने से दिल्ली से गुरुग्राम जाने व आने वालों को यात्रा में अधिक समय लगा।
मोबाइल एप व इंटरनेट मीडिया पर लोगों ने शिकायत की। दोपहर 12.41 बजे सिग्नल ठीक कर परिचालन सामान्य किया जा सका। डीएमआरसी ने इंटरनेट मीडिया पर सिग्नल समस्या दूर करते हुए मेट्रो परिचालन ठीक होने की जानकारी दी।
इससे पहले, 29 अगस्त को भी सुबह 7.25 बजे से दोपहर लगभग 12 बजे तक करीब 4.35 घंटे येलो लाइन पर नई दिल्ली से पटेल चौक के बीच मेट्रो सेवाएं प्रभावित रही। कश्मीरी गेट और पटेल चौक के बीच के हिस्से पर ट्रेनों को सीमित गति (25 किमी प्रति घंटा) पर चलाना पड़ा। इसके चलते हौज खास, कश्मीरी गेट जैसे इंटरचेंज स्टेशनों पर हजारों की भीड़ उमड़ी। दस मिनट में पूरी होने वाली यात्रा के लिए लोगों को एक से दो घंटे लगे।
47.25 किमी की लाइन पर आठ इंटरचेंज स्टेशन
-समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर तक 47.25 किलोमीटर लंबी यलो लाइन पर कुल 37 मेट्रो स्टेशन हैं। उसमें 17 स्टेशन एलिवेटेड और 20 भूमिगत हैं, जबकि आठ इंटरचेंज स्टेशन हैं। उनमें रेड व वायलेट लाइन के लिए कश्मीरी गेट, दिल्ली जंक्शन के लिए चांदनी चौक, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन व रेलवे स्टेशन के लिए नई दिल्ली, ब्लू लाइन के लिए राजीव चौक, बैंगनी के लिए केंद्रीय सचिवालय, पिंक के लिए दिल्ली हाट, मजेंटा लाइन के लिए हौज खास मेट्रो स्टेशन हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।