Airport Express Line पर आज से 120 KM प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ेगी Delhi Metro, इस स्टेशन का उद्घाटन करेंगे PM
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Delhi Metro Airport Line) पर द्वारका सेक्टर 25 स्थित यशोभूमि मेट्रो स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उद्घाटन करेंगे। इस बात की पूरी संभावना है कि दिल्ली के दूसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन व प्रदर्शनी केंद्र यशोभूमि के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री समारोह स्थल पर मेट्रो से पहुंचेंगे। यशोभूमि मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के साथ दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क बढ़कर 393 किलोमीटर हो जाएगा

पश्चिमी दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Metro Airport Line: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर 25 स्थित यशोभूमि मेट्रो स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उद्घाटन करेंगे। इस बात की पूरी संभावना है कि दिल्ली के दूसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन व प्रदर्शनी केंद्र यशोभूमि के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री समारोह स्थल पर मेट्रो से पहुंचेंगे।
यह दिन मेट्रो के लिए इसलिए भी विशेष है, क्योंकि दिल्ली की तमाम मेट्रो लाइनों में सर्वाधिक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति अब एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की होगी। इस गति से नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से यशोभूमि तक की दूरी महज 21 मिनट में पूरी होगी।
यशोभूमि मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के साथ दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क बढ़कर 393 किलोमीटर हो जाएगा, जिसपर कुल 288 मेट्रो स्टेशन हैं। इसमें नोएडा ग्रेटर नोएडा मेट्रो कारिडोर व रेपिड मेट्रो गुरुग्राम दोनों शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Delhi: नीचे गाड़ियां, फिर मेट्रो और उसके ऊपर RapidX ट्रेन, तस्वीरों में देखें बेहतरीन इंजीनियरिंग का नमूना
22 एस्क्लेटर
यशोभूमि मेट्रो स्टेशन भूमिगत है। भूतल से इसकी गहराई करीब 17 मीटर है। ऐसे में यात्रियों की आवाजाही के लिए यहां एक दो नहीं बल्कि 22 एस्क्लेटर लगाए गए हैं। परिसर में प्रवेश व निकासी के लिए सात द्वार बनाए गए हैं। उपर- नीचे की आवाजाही के लिए आठ सीढ़ी व लिफ्ट की यहां सुविधा है। लिफ्ट में एक साथ 20 लोग खड़े हो सकते हैं।
करीब दो किलोमीटर लंबे सुरंग की खुदाई
सेक्टर 21 से यशोभूमि के बीच की दूरी के लिए मेट्रो ने जमीन में खोदाई की। इसके लिए कट एंड कवर तकनीक का इस्तेमाल किया गया। इस दूरी के बीच अर्बन एक्सटेंशन रोड भी है। इस हिस्से में खोदाई की गहराई काे बढ़ाना पड़ा। इस हिस्से में बाक्स पुशिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया।
रिपोर्ट इनपुट- गौतम कुमार मिश्र
यह भी पढ़ें- 'यशोभूमि', एयरपोर्ट लाइन विस्तार... PM Modi अपने जन्मदिन पर दिल्लीवालों को देंगे ये दो खास तोहफे, पढ़ें खासियत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।