दिल्ली मेट्रो फेज 4 के 12 स्टेशनों को मिलेगी 'सूरज' की ऊर्जा, 19.54 करोड़ की लागत से लगेगा सोलर पावर प्लांट
दिल्ली मेट्रो रेल निगम फेज चार के दो कॉरिडोर पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगा। 19.54 करोड़ की लागत से 5 मेगावाट बिजली पैदा होगी। वर्तमान में मेट्रो 51 मेगावाट बिजली सौर ऊर्जा से उत्पन्न करती है और रीवा संयंत्र से भी बिजली लेती है। इसका लक्ष्य 51 मेगावाट से बढ़ाकर 60 मेगावाट करना है। फेज चार के एलिवेटेड स्टेशनों पर भी संयंत्र लगेंगे जिससे कुल उत्पादन 56 मेगावाट हो जाएगा।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने फेज चार के दो कॉरिडोर के 12 एलिवेटेड स्टेशनों और शास्त्री पार्क व यमुना बैंक डिपो में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगा। 19.54 करोड़ की लागत से ये सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए डीएमआरसी ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह संयंत्र लगने पर पांच मेगावाट बिजली तैयार होगी। इससे दिल्ली मेट्रो में सौर ऊर्जा से बिजली आपूर्ति बढ़ेगी।
डीएमआरसी मेट्रो के परिचालन का खर्च कम करने के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने में पहले से ही जुटा हुआ है। यही वजह है कि मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो के 82 एलिवेटेड स्टेशनों व 14 डिपो में सौर ऊर्जा संयंत्र
लगे हुए हैं। इससे 51 मेगावाट बिजली तैयार हो रही है। इसके अलावा डीएमआरसी को हर वर्ष 345 मिलियन यूनिट बिजली रीवा सौर ऊर्जा संयंत्र से मिल रही है। इससे डीएमआरसी अभी मेट्रो में बिजली की 33 प्रतिशत जरूरतें सौर ऊर्जा से पूरी कर रहा है।
सौर ऊर्जा का उत्पादन 51 से बढ़ाकर 60 मेगावाट करने का लक्ष्य
डीएमआरसी का कहना है कि फेज चार में अपने स्रोतों से सौर ऊर्जा का उत्पादन 51 मेगावाट से बढ़ाकर 60 मेगावाट करने का लक्ष्य है। इसलिए फेज चार के सभी एलिवेटेड कॉरिडोर पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। इसी क्रम में फेज चार में निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर पर केशोपुर से दीपाली चौक के बीच, मजलिस पार्क से आरके आश्रम के बीच और तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर पर साकेत जी ब्लॉक के बीच एलिवेटेड स्टेशनों सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की पहल की गई है।
इसके अलावा शास्त्री पार्क व यमुना बैंक में नए भवन की छत पर भी सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। साथ ही आरके आश्रम, वसंत कुंज व अंबेडकर नगर स्टेशन के पास बने बिजली के सब स्टेशन में भी सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। ये संयंत्र लगने के बाद डीएमआरसी अपने सौर ऊर्जा संयंत्रों से कुल 56 मेगावाट बिजली तैयार करने लगेगा।
इन स्टेशनों पर लगेंगे सौर ऊर्जा संयंत्र
संगम विहार, खानपुर, अंबेडकर नगर, साकेत जी ब्लाक, आजादपुर, अशोक विहार, मंगोलपुरी, वेस्ट एंक्लवे, पुष्पांजलि, केशोपुर, पश्चिम विहार व पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।