Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro Timing: रविवार को तड़के सवा तीन बजे से शुरू होगा मेट्रो का परिचालन, DMRC ने दिया अपडेट

    Updated: Thu, 17 Oct 2024 07:04 PM (IST)

    रविवार को होने वाली दिल्ली हाफ मैराथन के कारण दिल्ली मेट्रो का परिचालन तड़के 315 बजे से शुरू होगा। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और ग्रे लाइन को छोड़कर अन्य सभी कॉरिडोर पर मेट्रो उपलब्ध रहेगी। धावकों के लिए विशेष क्यूआर कोड वाले कलाई बैंड होंगे और वे निशुल्क मेट्रो में सफर कर सकेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी हाफ मैराथन को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

    Hero Image
    दिल्ली हाफ मैराथन के चलते रविवार को तड़के 3:15 बजे से शुरू होगी मेट्रो।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली हाफ मैराथन के कारण रविवार को तड़के सवा तीन बजे से मेट्रो का परिचालन होगा। इस वजह से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली-टर्मिनल तीन) और ग्रे लाइन (द्वारका-ढांसा बस स्टैंड) को छोड़कर अन्य सभी मेट्रो कॉरिडोर पर तड़के सवा तीन बजे से मेट्रो उपलब्ध होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अनुसार हाफ मैराथन में भाग लेने वाले धावकों के मेट्रो में सफर का किराया आयोजक भरेंगे। उनकी जरूरत के अनुसार डीएमआरसी क्यूआर कोड टिकट उपलब्ध कराएगा। धावक निःशुल्क मेट्रो में सफर कर सकेंगे।

    15-20 मिनट के अंतराल पर मेट्रो का परिचालन

    हाफ मैराथन में हिस्सा लेने वाले धावक आयोजकों से विशेष क्यूआर कोड वाले कलाई बैंड ले सकते हैं। तड़के सवा तीन से चार बजे तक 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो का परिचालन होगा। सुबह चार से छह बजे के बीच 20 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी। सुबह छह बजे से सभी कॉरिडोर पर अपने निर्धारित समय से मेट्रो उपलब्ध होंगी।

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

    वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी हाफ मैराथन को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। हाफ मैराथन के मद्देनजर रविवार को सुबह 11 बजे तक दक्षिण और मध्य दिल्ली में यातायात प्रभावित रहेगा। एडवाइजरी के अनुसार, दिल्ली हाफ मैराथन में 35,000 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है, जिसे सुबह 4.45 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

    हाफ मैराथन की टाइमिंग

    हाफ मैराथन ओपन और पुलिस कप 21.09 किलोमीटर सुबह 5 बजे जेएलएन स्टेडियम से शुरू होगा। एलीट एथलीट पुरुष और महिला (भारतीय और अंतरराष्ट्रीय) हाफ मैराथन 21.09 किलोमीटर सुबह 6.50 बजे जेएलएन स्टेडियम परिसर से शुरू होगी। एडवाइजरी में कहा गया है कि ओपन हाफ मैराथन (10 किमी) सुबह 7.30 बजे संसद मार्ग पर जीवन दीप बिल्डिंग से शुरू होगी।

    एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे फिटनेस के इस उत्सव में सहयोग करें और दिल्ली हाफ मैराथन के आसपास की सड़कों और जंक्शनों से बचें तथा ऊपर बताए गए सुझाए गए मार्गों से यात्रा करें।

    यह भी पढ़ेंः Delhi Metro में पॉकेटमार की जमकर धुनाई, बाल पकड़कर जड़े थप्पड़; Video वायरल