Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर, अब उबर ऐप से कर सकेंगे Delhi Metro में सफर; आसान प्रोसेस से करें टिकट बुक

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Mon, 19 May 2025 07:55 PM (IST)

    कैब कंपनी उबर ने दिल्ली मेट्रो में टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की है। अब दिल्लीवासी उबर ऐप से क्यूआर-आधारित टिकट खरीद सकते हैं। यह सुविधा ओएनडीसी द्वारा संचालित है। उबर के अनुसार यह भारत में किसी सार्वजनिक बुनियादी वाली संस्था के साथ पहला समझौता है। इस साल यह सेवा तीन और शहरों में शुरू होगी। उबर ने भारत की डिजिटल सार्वजनिक सुविधाओं को बढ़ाने का निर्णय लिया है।

    Hero Image
    अब दिल्लीवासी उबर ऐप के जरिए कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो की टिकट बुकिंग।

    एएनआई, नई दिल्ली। कैब फैसिलिटी देनेवाली कंपनी उबर ने सोमवार से दिल्ली मेट्रो में टिकट बुकिंग करने की सुविधा लॉन्च की है। ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) द्वारा संचालित उबर ऐप पर मेट्रो टिकटिंग की शुरुआत की गई है। कंपनी पहली बार दिल्ली में इसे लॉन्च कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दिल्लीवासी उबर ऐप के माध्यम से मेट्रो क्यूआर-आधारित टिकट खरीद सकते हैं। टिकट बुक करने के लिए आपको टिकट बुकिंग सेक्शन में जाना होगा। वहां पर डिटेल फिल करने के बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। पेमेंट करने के बाद आपका क्यूआर कोड टिकट जेनरेट हो जाएगा।

    तीन शहरों में शुरू होगी यह सुविधा

    उबर के अनुसार, यह भारत की किसी सार्वजनिक बुनियादी वाली संस्था के साथ पहला समझौता है और सार्वजनिक परिवहन को और अधिक कनेक्टेड बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उबर ने कहा कि इस साल भारत के तीन और शहरों में यह सेवा शुरू होने वाली है।

    यह समझौता 2024 में उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही की भारत यात्रा के दौरान एमओयू पर हस्ताक्षर करने के बाद हुआ है। इसमें उबर ने भारत की डिजिटल सार्वजनिक सुविधाओं को बढ़ाने निर्णय लिया है। 

    दिल्ली मेट्रो के साथ समझौता करने पर खुशी है: प्रवीण नेपल्ली नागा

    इस सुविधा की लॉन्चिंग के वक्त उबर के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) प्रवीण नेपल्ली नागा ने कहा कि भारत ने ओएनडीसी जैसे अपने डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के माध्यम से प्रौद्योगिकी के निर्माण में एक प्रभावशाली छलांग लगाई है और हम उबर ऐप पर मेट्रो टिकटिंग लाने के लिए उनके साथ समझौता करने से काफी रोमांचित हैं। हम वन-स्टॉप शॉप बनने के अपने दृष्टिकोण के एक कदम और करीब पहुंच गए हैं।"

    ओएनडीसी के कार्यवाहक सीईओ और सीओओ विभोर जैन ने कहा, "ओएनडीसी नेटवर्क में उबर का शामिल होना भारत में विश्वसनीय डिजिटल बुनियादी ढांचे तक पहुंच का विस्तार करने की दिशा में एक कदम है। मेट्रो टिकटिंग और लॉजिस्टिक्स में उबर की।