Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro में प्रतिदिन 60 लाख यात्रियों ने किया सफर, अगस्त में इस दिन बना था नया रिकॉर्ड

    दिल्ली मेट्रो ने 8 अगस्त को एक नया रिकॉर्ड बनाया जब 81.87 लाख यात्रियों ने एक ही दिन में यात्रा की। वर्तमान में प्रतिदिन 60 लाख से अधिक यात्री मेट्रो में सफर करते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2002 में पहली मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया था। अब दिल्ली एनसीआर में मेट्रो नेटवर्क 393 किलोमीटर तक बढ़ गया है।

    By rais rais Edited By: Rajesh Kumar Updated: Mon, 25 Aug 2025 04:20 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली मेट्रो ने 8 अगस्त को एक नया रिकॉर्ड बनाया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 24 दिसंबर 2002 को पहली बार रेड लाइन पर शाहदरा और तीस हजारी के बीच मेट्रो परिचालन का उद्घाटन किया था। अगले दिन यानी 25 दिसंबर 2002 को दिल्ली के लोगों ने पहली बार मेट्रो में सफर किया था। तब मेट्रो नेटवर्क मात्र 8.4 किलोमीटर था। अब दिल्ली एनसीआर में मेट्रो नेटवर्क बढ़कर 393 किलोमीटर हो गया है और इसकी पहुंच 288 स्टेशनों तक हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में प्रतिदिन 60 लाख से अधिक यात्री मेट्रो में सफर करते हैं। 8 अगस्त को एक दिन में सर्वाधिक 81.87 लाख लोगों ने मेट्रो में सफर कर नया रिकॉर्ड बनाया था। इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक यात्रियों की संख्या 18 नवंबर 2024 को दर्ज की गई थी। तब 78.67 लाख लोगों ने मेट्रो में सफर किया था। 

    डीएमआरसी, दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में से एक

    दिल्ली मेट्रो की गिनती दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में होने लगी है। वर्तमान में, चौथे चरण में तीन नए कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है, जिनकी लंबाई 65 किलोमीटर होगी। इससे निकट भविष्य में मेट्रो नेटवर्क लगभग 450 किलोमीटर तक पहुंच जाएगा। 

    मेट्रो की नई किराया सूची

    दूरी पुरानी दर नई दर
    0-2 किमी 10 11
    2-5 किमी 20 21
    5-12 किमी 30 32
    12-21 किमी 40 43
    21-32 किमी 50 54
    32 किमी से अधिक 60 64

    राष्ट्रीय अवकाश और रविवार को किराया

    दूरी पुरानी दर नई दर
    0-2 किमी 10 11
    2-5 किमी 10 11
    5-12 किमी 20 21
    12-21 किमी 30 32
    21-32 किमी 40 43
    32 किमी से अधिक 50 54