Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के मैदानगढ़ी में मेट्रो साइट पर बड़ा हादसा, 25 से 30 फीट धंसी सड़क

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sat, 20 May 2023 09:42 AM (IST)

    Road Accident at Metro Site दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। शनिवार तड़के लगभग पांच बजे निर्माणाधीन मैदान गढ़ी मेट्रो स्टेशन की साइट पर सड़क लगभग 25 से 30 फुट नीचे धंस गई।

    Hero Image
    दिल्ली में मेट्रो साइट पर बड़ा हादसा, 25 से 30 फीट धंसी सड़क।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मैदानगढ़ी इलाके में इग्नू मुख्य मार्ग पर शनिवार तड़के लगभग चार बजे निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन की साइट से सटी करीब 250 मीटर की लंबाई में आधी सड़क देखते ही देखते लगभग 25 से 30 फुट नीचे धंस गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गनीमत यह रही कि सुबह का समय होने के चलते सड़क पर ज्यादा यातायात नहीं था और कोई व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि, हादसे के चपेट में बिजली के एक खंभे के आने से इलाके में सुबह चार बजे से ही बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिसे बिजली कर्मचारी देर शाम तक सुचारू करने में लगे रहे।

    वहीं, मार्ग पर हादसे वाली जगह को बैरिकेडिंग व हरे परदे से घेर कर यातायात व किसी भी तरह के वाहनों के लिए बंद कर दिया गया। मौके पर मौजूद दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि अब इस मार्ग पर यातायात सुचारू होने में कम से कम एक हफ्ते से 15 दिन तक का समय लग जाएगा।

    गौरतलब है कि मैदानगढ़ी इलाके में इग्नू मुख्य मार्ग के पास पिछले करीब डेढ़ साल से दिल्ली मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है जिसे बकायदा बैरिकेडिंग कर मुख्य मार्ग से अलग किया हुआ है। यहां मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए काफी दूरी में काफी गहरी खुदाई की गई है। इग्नू मुख्य मार्ग दिल्ली मेट्रो की इस निर्माणाधीन साइट के बिल्कुल बगल से होकर गुुजरता है।

    मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात सब कुछ ठीक था लेकिन साइट के बगल सड़क के नीचे सीवर लीकेज के चलते करीब आधी सड़क शनिवार तड़के करीब चार बजे गिरती और धंसती चली गयी। सड़क किनारे लगा बिजली का एक खंभा इसकी चपेट में आ गया जिससे इलाके में बिजली भी बाधित हो गई।

    मौके पर मौजूद मेट्रो कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी और इसके बाद वहां बिजली विभाग व दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों पहुंचे। मेट्रो अधिकारियों ने तत्काल हादसे वाली जगह के पास से होकर आने व जाने मार्ग को घेरकर यातायात को डायवर्ट कर दिया। वहीं, बिजली कर्मचारियों ने बिजली को सुचारू करने का मोर्चा संभाला। हालांकि देर शाम तक बिजली सुचारू नहीं हो सकी थी। इसके चलते इलाके में पानी की आपूर्ति भी बाधित रही।

    वाहन चालकों की समस्या बढ़ी

    हादसे के बाद मार्ग पर हादसे वाली जगह के केवल एक किनारे से होकर पैदल यात्रियों को ही आने जाने की अनुमति रही। मार्ग पर हादसे के मद्देनजर किसी भी तरह के वाहन को यहां आने से बैरिकेडिंग कर रोक दिया गया। इसके चलते साकेत इलाके से मैदानगढ़ी गांव की ओर जाने वाले वाहनचालकों को लंबे और वैकल्पिक मार्गों से होकर जाना पड़ा और आसपास के इलाके में जाम की स्थिति बनी रही। धंसी हुई सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने तक स्थानीय व अन्य लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ेगा।

    क्या बोले स्थानीय?

    - मैं सुबह की सैर के लिए निकला था, तभी अचानक इग्नू मुख्य मार्ग पर सड़क धंसने का मामला सामने आया। मौके पर पहुंचा तो देखा आधी सड़क खंभे समेत जमीन में धंस गई थी। इसके चलते पूरे इलाके में बिजली भी कट गई। पूरे दिन बिजली की और पानी के आपूर्ति की समस्या बनी रही।

    - महावीर प्रधान, स्थानीय

    - सुबह-सुबह बिजली जाने से नींद खुली तो बाहर आया। बाहर आते ही देखा कि सड़क अंदर ही धंसी जा रही है। इससे बिजली तो बाधित हुई ही है, पूरी सड़क को घेर कर यातायात भी बंद कर दिया गया है। इसके चलते वाहनों को भी अंदर आने से रोक दिया गया है।

    - मुकेश, स्थानीय

    आउटर रिंग रोड पर भी सड़क धंसी

    शनिवार दोपहर आउटर रिंग रोड पर आइआइटी से चिराग दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग पर हौज खास मेट्रो स्टेशन के सामने सड़क की दूसरी ओर सीवर लीकेज के चलते सड़क धंसने का मामला सामने आया। जिसे पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों द्वारा बैरिकेडिंग कर अलग कर दिया गया और जेसीबी की मदद से सड़क के कमजोर भाग को तोड़कर मरम्मत का कार्य शुरू किया गया।