Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro में Call Drop की परेशानी से जूझ रहे लाखों यात्रियों को DMRC ने दी खुशखबरी

    यात्रा के दौरान दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर अब लोगों के मोबाइल फोन से नेटवर्क गायब नहीं होंगे क्योंकि कॉल ड्रृॉप की समस्या को लेकर डीएमआरसी ने खास प्लान तैयार किया है। डीएमआरसी 29 भूमिगत स्टेशनों पर भी नेटवर्क सुधार के लिए काम कर रहा है।

    By Jp YadavEdited By: Updated: Fri, 29 Jul 2022 03:14 PM (IST)
    Hero Image
    Delhi Metro में Call Drop की परेशानी से जूझ रहे लाखों यात्रियों को DMRC ने दी खुशखबरी

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Delhi Metro Latest News: दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान मोबाइल फोन पर बात करने के दौरान कॉल ड्रॉप (Mobile Phone Call Phone) की समस्या से परेशान हैं तो इससे छुटकारा दिलाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) तेजी से काम कर रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली मेट्रो के अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के साथ अन्य स्टेशनों पर भी अब कॉल ड्रॉप की समस्या नहीं हो, इसके लिए नेटवर्क सही करने को लेकर DMRC पूरी प्लान बनाया है, जिस पर तेजी से काम किया जा रहा है। इसको लेकर दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने हाल ही में जानकारी साझा की है, जिन दिल्ली मेट्रो के 29 मेट्रो स्टेशनों पर कॉल ड्रॉप की समस्या पर तेजी से काम किया जा रहा है। 

    मोबाइल फोन पर बात करने के दौरान नहीं होगी दिक्कत

    दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने ऐसा प्लान तैयार किया है, जिसके बाद मेट्रो ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को मोबाइल फोन कनेक्टविटी (Mobile Phone Connectivity) से जुड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

    दिक्कत वाली जगहों पर केबल लाइनों को बिछाने काम तेज

    संबंधित अधिकारियों के अनुसार, डीएमआरसी और टीसीआईएल की तकनीकी टीम ने स्टेशनों और सुरंगों समेत उन जगहों पर पर केबल बिछाने और उपकरणों को स्थापित करना जारी है। उनके इलाकों और मेट्रो स्टेशनों पर अधिक फोकस किया जा रहा है, जहां पर सबसे ज्यादा कॉल ड्रॉप अथवा मोबाइल कनेक्टिविटी की दिक्कत होती है। काम कुछ महीने में पूरा होने की उम्मीद है। 

    बात करते समय नहीं होगी कॉल ड्रॉप की समस्या

    दरअसल, दिल्ली मेट्रो के कई अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों पर खराब मोबाइल कनेक्टिविटी की वजह से लोगों को कॉल ड्रॉप का सामना करना पड़ता था। यात्रियों की समस्या के मद्देनजर DMRC ने तीन कॉरिडोर के 29 अंडरग्राउंड स्टेशन पर मोबाइल फोन कनेक्टिविटी में सुधार और कॉल ड्रॉप की दिक्कत दूरने करने की दिशा में  काम करना शुरू कर दिया है।

    कई महीनों से जारी है कॉल ड्रॉप संबंधी समस्या पर काम

    DMRC पिछले काफी समय से अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों पर नेटवर्क सुधार के लिए लगातार काम कर रहा है। इसी दिशा में अब एक बार फिर से 29 अंडरग्राउंड स्टेशन पर नेटवर्क सुधार के लिए काम किया जा रहा है। इसमं ताजा अपडेट यह है कि जल्द ही इस समस्या पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा। 

    29 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों पर भी दूर होगी दिक्कत

    डीएमआरसी से मिली जानकारी के अनुूसार, जिन 29 मेट्रो स्टेशनों पर कॉल ड्रॉप और मोबाइल कनेक्टिविटी संबंधी समस्या को दूर करने के लिए काम किया जा रहा है, उनमें से 20 स्टेशन येलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) पर हैं। इसके अलावा, 6 मेट्रो स्टेशन वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह) पर हैं, जबकि तीन ब्लू लाइन (द्वारका) पर हैं। 

    दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों पर चल रहा काम

    • कश्मीरी गेट
    • चांदनी चौक
    • चावड़ी बाजार
    • नई दिल्ली
    • राजीव चौक
    • पटेल चौक
    • केंद्रीय सचिवालय
    • उद्योग भवन
    • लोक कल्याण मार्ग
    • एम्स
    • ग्रीन पार्क
    • हौज खास
    • मालवीय नगर
    • साकेत
    • गुरु तेग बहादुर
    • विश्वविद्यालय
    • विधानसभा मेट्रो स्टेशन
    • सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन 

    कॉल ड्रॉप दिक्कत (Call Drop Problem)

    कॉल ड्रॉप वह स्थिति होती है, जब उपभोक्ता का फोन किसी वजह से सेल्यूलर नेटवर्क से डिस्कनेक्ट हो जाता है, इसे ही कॉल ड्रॉप कहा जाता है। ऐसा खराब सिग्नल क्वालिटी के चलते होता है। इसे मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़ी दिक्कत भी कहते हैं। ऐसी स्थिति में बात करने के दौरान उपभोक्ता के फोन से अचानक नेटवर्क गायब हो जाता। इसके चलते बातचीत में व्यवधान होता है या फिर बातचीत बंद ही हो जाती है।