Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro News: 20 हजार लोगों का सफर हुआ आसान, दिल्ली मेट्रो के हाल्ट इंटरचेंज से हरियाणा को भी राहत

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 07:18 AM (IST)

    पहले ग्रीन लाइन के पंजाबी बाग व पिंक लाइन के पंजाबी बाग पश्चिम मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो बदलने की सुविधा नहीं थी। क्योंकि ये दोनों स्टेशन थोड़ी दूरी पर हैं। इस वजह से यात्रियों को इंटरचेंज की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। अब दिक्कत दूर हो गई है।

    Hero Image
    Delhi Metro News: 20 हजार लोगों का सफर आसान कर रहा है पंजाबी बाग में बना हाल्ट इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन

    नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। ग्रीन लाइन (बहादुरगढ़-इंद्रलोक-कीति नगर) पर पंजाबी बाग में दिल्ली मेट्रो रेल निगम के पहले हाल्ट इंटरचेंज स्टेशन पर पिंक व ग्रीन लाइन के यात्री अपनी जरूरत के अनुसार मेट्रो बदल रहे हैं। इस साल 29 मार्च को पंजाबी बाग में हाल्ट इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन शुरू हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुविधाजनक साबित हो रहा स्टेशन

    ग्रीन लाइन (बहादुरगढ़ सिटी पार्क-इंद्रलोक-कीर्ति नगर) पर पंजाबी बाग में बना दिल्ली मेट्रो के पहला हाल्ट इंटरचेंज स्टेशन अब यात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित हो रहा है। इसे पंजाबी बाग पश्चिम इंटरचेंज स्टेशन नाम दिया गया है।

    यात्रियों का सफर हुआ आसान

    यह ग्रीन लाइन व दिल्ली के सबसे लंबे मेट्रो कारिडोर पिंक लाइन (शिव विहार-महजिस पार्क) के साथ इंटरचेंज स्टेशन है। इस हाल्ट इंटरचेंज स्टेशन पर प्रतिदिन 20 हजार से अधिक यात्री मेट्रो बदलकर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। इससे यात्रियों का सफर आसान हुआ है।

    पंजाबी बाग इंटरचेंज स्टेशन पर एंट्री नहीं

    इस वजह से दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ग्रीन लाइन पर पंजाबी बाग चौराहे के पास हाल्ट इंटरचेंज स्टेशन का निर्माण कराया। इस साल 29 मार्च को यह इंटरचेंज स्टेशन यात्रियों की सुविधा के लिए खोला गया। सिर्फ ग्रीन व पिंक लाइन की मेट्रो में सफर करने वाले यात्री इस स्टेशन पर उतरकर सिर्फ मेट्रो बदल सकते हैं। इस स्टेशन पर किराया भुगतान की सुविधा नहीं है। लिहाजा इस स्टेशन से बाहर के यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया जाता है।

    कई स्टेशनों पर पहुंचना हुआ आसान

    डीएमआरसी के अनुसार अगस्त माह में इस हाल्ट इंटरचेंज स्टेशन पर प्रतिदिन 20,142 यात्रियों ने उतरकर ग्रीन व पिंक लाइन की मेट्रो पकड़ी। डीएमआरसी का कहना है कि बहादुरगढ़, मुंडका, नांगलोई और इसके आसपास के यात्री इस हाल्ट इंटरचेंज स्टेशन पर मेट्रो बदलकर पिंक लाइन की मेट्रो से सरोजनी नगर, साउथ एक्सटेंशन, लाजपत नगर मार्केट, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन व आनंद विहार रेलवे स्टेशन आसानी से पहुंच सकते हैं। 

    वहीं,  ग्रीन लाइन पर पंजाबी बाग चौराहे के पास हाल्ट इंटरचेंज स्टेशन से हरियाणा के बहादुरगढ़ के लोगों को भी फायदा हुआ है, अब उनका समय भी बचता है, जो मेट्रो से दिल्ली आ रहे हैं।

    पंजाबी बाग में बनाए गए हाल्ट इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन के फायदे

    •  इस स्टेशन से ग्रीन लाइन की मेट्रो में सफर करने वाले यात्री पंजाबी बाग पश्चिम हाल्ट स्टेशन पर मेट्रो बदलकर पिंक लाइन की मेट्रो पकड़ते हैं।
    • बहादुरगढ़ व मुंडका के यात्रियों को सरोजनी नगर, साउथ एक्सटेंशन, लाजपत नगर मार्केट, एम्स, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन व आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचना आसान हो गया है
    • पंजाबी बाग में बने इस स्टेशन के ऊपर और नीचे दोनों तरह की आवाजाही के लिए प्लेटफॉर्म स्टील से बनाए गए हैं।
    • स्टेशन पंजाबी बाग गोल चक्कर के ऊपर बनाया गया है।
    • ग्रीन लाइन के शिवाजी पार्क और पंजाबी बाग स्टेशनों के बीच प्लेटफार्म बन गए हैं।
    • यहां पर बोर्डिंग और डिबोर्डिंग की सुविधा उपलब्ध है और ग्रीन लाइन व पिंक लाइन के बीच ट्रेनों को इंटरचेंज करने वाले यात्री इस सुविधा फायदा उठा रहे हैं।

    विशेषताएं

    • यह प्लेटफॉर्म एक फुटओवर ब्रिज के साथ जुड़ा हुआ है, जो प्लेटफॉर्म को पिंक लाइन के पंजाबी बाग वेस्ट मेट्रो स्टेशन से जोड़ता है। इसकी लंबाई 212 मीटर है।
    • स्टेशन से बहादुरगढ़ और अन्य बाहरी दिल्ली क्षेत्रों जैसे मुंडका, नांगलोई से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत हो गई है।
    • इस स्टेशन पर दो लिफ्ट भी लगी हैं जिनमें यात्रियों की क्षमता 26 है।
    •  इस स्टेशन में प्रवेश और निकास पिंक लाइन के पंजाबी बाग पश्चिम स्टेशन से ही है।

    Delhi Metro का परिचालन निजी हाथों में सौंपना कहीं भारी न पड़ जाए, 12 सितंबर को दूसरे ट्रैक पर चली गई थी ट्रेन

    World Ozone Day 2022: दिल्ली-एनसीआर पर नया खतरा, आसमानी आफत की चपेट में 4 करोड़ लोग