Delhi Metro में सफर करने वाले दिव्यांग, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं के लिए गुड न्यूज, सभी स्टेशनों पर मिलेगी खास सुविधा
Delhi Metro में दिव्यांग बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को अब सुरक्षा जांच में प्राथमिकता मिलेगी। उन्हें लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी जिससे वे आसानी स ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले दिव्यांग, बुजुर्ग यात्रियों व गर्भवती महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है। उन्हें मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा जांच (फ्रिस्किंग) में वरीयता मिलेगी। इसलिए उन्हें स्टेशनों पर सुरक्षा जांच के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वरियता के आधार पर उनकी सुरक्षा जांच हो सकेगी। इससे वे आसानी से मेट्रो में सफर कर सकते हैं।
घायलों को भी मिलेगी प्राथमिकता
एनसीआर में मेट्रो का नेटवर्क करीब 393 किलोमीटर है और कुल 289 मेट्रो स्टेशन हैं। उन सभी स्टेशनों के सुरक्षा (फ्रिस्किंग) प्वाइंट पर लगी स्कैनर मशीनों पर व्हील चेयर पर सफर करने वाले यात्रियों, दृष्टि बाधित यात्रियों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं व घायलों को प्राथमिकता दिए जाने की जानकारी दर्ज की जा रही है।
लंबी लाइन से मिलेगी राहत
सभी मेट्रो स्टेशनों पर महिलाओं की सुरक्षा जांच के लिए अलग सुविधा है, लेकिन सरोजनी नगर सहित कई स्टेशन ऐसे हैं जहां व्यस्त समय में सुरक्षा जांच के लिए महिलाओं की लंबी लाइन लगती है। इस वजह से गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों को गोद में लेकर सफर करने वाली महिलाओं को परेशानी होती है। उन्हें अब प्रमुखता मिलेगी।ॉ
(2).jpg)
मेट्रो स्टेशनों पर दिव्यांग व बुजुर्गों की जल्दी सुरक्षा जांच के लिए पहले से कोई प्रविधान नहीं था। इस वजह से उन्हें अन्य पुरुष यात्रियों के साथ सुरक्षा जांच के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उनकी सुरक्षा जांच पहले होगी।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के सहयोग से सभी मेट्रो स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की जा रही है। इसका मकसद दिव्यांगजनों, गर्भवती महिलाओं, महिलाओं, बुजुर्गों व घायल व्यक्तियों को सहूलियत देना है। ताकि वे आसानी से सुरक्षा जांच की प्रक्रिया से गुजर सकें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।