Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस लाइन में मिलेगी 5जी नेटवर्क की सुविधा; मोबाइल नेटवर्क भी होगा बेहतर

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 30 May 2023 07:33 AM (IST)

    Delhi Metro News साथ ही मेट्रो में भी मोबाइल नेटवर्क बेहतर हो सकेगा। मेट्रो में मोबाइल नेटवर्क कमजोर होने के कारण काल ड्राप बड़ी समस्या है। यलो लाइन ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi Metro यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस लाइन में मिलेगी 5जी नेटवर्क की सुविधा

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। यलो लाइन के मेट्रो पिलर पर 5जी मोबाइल नेटवर्क वाले उपकरण लगाए जाएंगे। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों से आवेदन मांगे है। इससे डीएमआरसी को राजस्व भी मिल सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही यलो लाइन की मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को 5जी नेटवर्क की सुविधा मिल सकेगी। समयपुर बादल से हुडा सिटी सेंटर के बीच 49.02 किलोमीटर लंबी यलो लाइन दिल्ली मेट्रो का सबसे व्यस्त कारिडोर है।

    यलो लाइन मेट्रो में रोजाना सफर करते हैं आठ लाख यात्री

    इस कारिडोर पर प्रतिदिन सात से आठ लाख यात्री सफर करते हैं। इसके मद्देनजर डीएमआरसी यलो लाइन से मेट्रो में 5जी नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की है। यलो लाइन पर कुल 37 स्टेशन व 795 मेट्रो पिलर हैं। इन सभी पिलर पर तीन चरणों में 5जी नेटवर्क वाले उपकरण लगाए जाएंगे।

    डीएमआरसी की इस योजना में दिलचस्पी दिखाने वाली दूरसंचार कंपनी पहले चरण में समयपुर बादली से जीटीबी नगर के बीच 255 मेट्रो पिलर पर 5जी नेटवर्क वाले उपकरण लगाएगी।

    दूरसंचार कंपनी को डीएमआरसी करेगा किराये का भुगतान

    इसके बाद दूसरे चरण में साकेत से अर्जनगढ़ के बीच 301 मेट्रो पिलर पर और तीसरे चरण में अर्जनगढ़ से हुडा सिटी सेंटर के बीच 239 पिलर पर उपकरण लगाए जाएंगे। इसके बदले दूरसंचार कंपनी को डीएमआरसी को किराया भुगतान करना पड़ेगा। क्योंकि मेट्रो पिलर पर 5जी नेटवर्क वाले उपकरण लगने से मेट्रो कारिडोर के आसपास के इलाकों में 5जी नेटवर्क की सुविधा बेहतर होगी।

    मेट्रो में मोबाइल नेटवर्क भी होगा बेहतर 

    इसलिए दूरसंचार कंपनियों को 5जी नेटवर्क वाले उपकरण लगाने के लिए किराए पर जगह तलाशने में दिक्कत नहीं आएगी। साथ ही मेट्रो में भी मोबाइल नेटवर्क बेहतर हो सकेगा। मेट्रो में मोबाइल नेटवर्क कमजोर होने के कारण काल ड्राप बड़ी समस्या है।

    खास तौर पर भूमिगत कारिडोर पर यह समस्या अधिक होती है। डीएमआरसी के अनुसार यलो लाइन के बाद मेट्रो के अन्य कारिडोर पर भी 5जी नेटवर्क वाले उपकरण लगाने की पहल की जाएगी। इससे मेट्रो में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा बेहतर होगी।