Delhi Metro News: ब्लू लाइन पर आज सुबह प्रभावित रहेगा मेट्रो का परिचालन, DMRC ने बताई वजह
Delhi Metro News दिल्ली मेट्रो के व्यस्त ब्लू लाइन के एक हिस्से पर रख-रखाव कार्य के चलते रविवार यानी 11 दिसंबर को मेट्रो का परिचालन प्रभावित रहेगा। डीएमआरसी ने इस संबंध में जानकारी दी है। इस दौरान रमेश नगर से कीर्ति नगर के बीच मेट्रो फीडर बस चलेगी।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। ब्लू लाइन मेट्रो रूट पर रविवार सुबह मोती नगर से कीर्ति नगर के बीच परिचालन प्रभावित रहेगा। यहां मेट्रो ट्रैक के रखरखाव का कार्य होना है। सुबह सात बजे परिचालन सामान्य हो जाएगा। डीएमआरसी के अनुसार मेट्रो ट्रैक के रखरखाव कार्य के दौरान रमेश नगर से कीर्ति नगर के बीच मेट्रो सेवा सुबह सात बजे तक बंद रहेगी।
इस दौरान मोती नगर स्टेशन का गेट बंद रहेगा। इस रूट पर द्वारका सेक्टर 21 से रमेश नगर और कीर्ति नगर से इलेक्ट्रानिक सिटी नोएडा/वैशाली के बीच मेट्रो का परिचालन सामान्य रहेगा। द्वारका सेक्टर-21 से चलने वाली मेट्रो ट्रेनें रमेश नगर से वापस द्वारका लौट जाएंगी।
इसी तरह इलेक्ट्रानिक सिटी व वैशाली से चलने वाली मेट्रो ट्रेनें कीर्ति नगर से वापस होंगी। रमेश नगर से कीर्ति नगर के बीच मेट्रो फीडर बस चलेगी।
ये भी पढ़ें-
एमसीडी के 12 जोन की जिम्मेदारी संभालेंगे AAP के 4 नेता, रखेंगे पार्षदों के कार्य का लेखा-जोखा
ढाई लाख करोड़ से बिछेंगी ट्रांसमिशन लाइन
उधर, वर्ष 2030 तक देश में सौर, पवन, बायोगैस जैसे गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्त्रोतों से बिजली बनाने का रोडमैप पहले से तैयार है। अब इस बिजली को देश के विभिन्न हिस्सों में भेजने का रोडमैप भी तैयार कर लिया गया है। इस रोडमैप को अमली जामा पहनाने में कुल 2.44 लाख करोड़ लागत आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।