Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RuPay Debit Card से कर सकेंगे Delhi Metro के किराये का भुगतान, टोकन लेने और कार्ड रिचार्ज करने की जरूरत नहीं

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 02:46 PM (IST)

    Delhi Metro दिल्ली मेट्रो में अब लंबी-लंबी लाइनों में टोकन लेने से छुटकारा मिल जाएगा क्योंकि अब यात्रियों के पास मौजूद रुपे डेबिट कार्ड ही मेट्रो टिकट का काम करेगा। यात्रियों को अलग से स्मार्ट कार्ड रखने और क्यूआर कोड आधारित कागज का टिकट लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे मेट्रो में किराया भुगतान की सुविधा आसान हो गई है।

    Hero Image
    RuPay Debit Card से कर सकेंगे Delhi Metro के किराये का भुगतान।

    नई दिल्ली, रणविजय सिंह। अब यात्रियों के पास मौजूद रुपे डेबिट कार्ड ही मेट्रो टिकट का काम करेगा। यात्रियों को अलग से स्मार्ट कार्ड रखने और क्यूआर कोड आधारित कागज का टिकट लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बशर्ते रुपे डेबिट कार्ड कांटैक्टलेस हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 बैंकों द्वारा जारी किया जाता है है कांटैक्टलेस डेबिट कार्ड

    दिल्ली मेट्रो में किराया भुगतान के लिए 18 बैंकों द्वारा जारी कांटैक्टलेस रुपे डेबिट कार्ड का एनसीएमसी (नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड) के रूप में इस्तेमाल शुरू हो गया है। इससे मेट्रो में किराया भुगतान की सुविधा आसान हो गई है।

    खास बात यह है कि इस कार्ड से नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन, मुंबई, कानपुर सहित उन सभी शहरों की मेट्रो में किराया भुगतान हो सकेगा, जहां एनसीएमसी लागू है। इससे यात्रियों को दूसरे शहर की मेट्रो में भी सफर करने में सुविधा होगी।

    इस बात का रखना होगा ध्यान

    दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने सभी स्टेशनों पर बैंकों द्वारा जारी कांटैक्टलेस रुपे डेबिट कार्ड से किराया भुगतान की सुविधा शुरू होने का बोर्ड लगा दिया है। इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि रुपे डेबिट कार्ड पर वाई-फाई का निशान बना हो।

    एनसीएमसी कार्ड के रूप में इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले यात्रियों को बैंक के मोबाइल एप या इंटरनेट बैंकिंग के जरिये कांटैक्टलेस भुगतान के फीचर को सक्रिय करना होगा। बैंक की शाखा में भी जाकर कांटैक्टलेस भुगतान के फीचर को सक्रिय कराया जा सकता है।

    इसके बाद मेट्रो स्टेशनों के कस्टमर केयर केंद्र से इसे एनसीएमसी के रूप में इस्तेमाल के लिए सक्रिय कराना होगा, ताकि किराया भुगतान हो सके। इस कार्ड से किराया भुगतान करने पर यात्रियों को स्मार्ट कार्ड की तरह व्यस्त समय में किराए पर दस प्रतिशत और गैर व्यस्त समय में किराए पर 20 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा।

    पहले हफ्ते में किया था ट्रायल

    उल्लेखनीय है कि इस माह के पहले सप्ताह में डीएमआरसी ने ट्रायल के रूप में एक निजी डिजिटल पेमेंट बैंकिंग कंपनी द्वारा जारी एनसीएमसी कार्ड से मेट्रो में किराया भुगतान की सुविधा शुरू की थी। उस वक्त बैंकों द्वारा जारी रुपे डेबिट कार्ड से किराया भुगतान की सुविधा शुरू नहीं हुई थी, लेकिन अब सुविधा शुरू कर दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner