Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो फिर शर्मसार! रक्षाबंधन के दिन नाबालिग लड़की के सामने शख्स ने की गंदी हरकत, गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 03:06 PM (IST)

    Delhi Metro Indecent Activity दिल्ली मेट्रो में रक्षाबंधन के दिन एक नाबालिग लड़की के साथ एक शख्स ने गंदी हरकत की है। यह घटना दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर घटी है। इस हरकत को अंजाम देते वक्त दो लोगों ने उस शख्स को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित मूलरूप से बंगाल का रहने वाला है।

    Hero Image
    यह घटना दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर घटी है। फोटो- जागरण

    नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। वारदात बुधवार रात काे मेट्रो की रेड लाइन पर हुई। इस दौरान दो यात्रियो ने आरोपित को अश्लील हरकत करते देख लिया, फिर उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बुधवार रात करीब 8.30 बजे शाहदरा मेट्रो स्टेशन नियंत्रक देवेंदर सिंह ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक युवक के पकड़े जाने की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही शास्त्री पार्क मेट्रो थाना पुलिस शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर पहुंची

    पीछे खड़े होकर की गलत हरकत

    देवेंदर सिंह ने बताया कि कुछ यात्री आरोपित युवक को पकड़ कर सौंपा है। यात्रियों ने बताया कि आरोपित युवक किशाेरी के पीछे खड़े होकर गलत हरकत कर रहा था। परेशान होकर पीड़िता सीलमपुर मेट्रो स्टेशन पर उतर गई।

    आरोपित की गलत हरकत को देखकर दो यात्रियों ने आरोपित को पकड़ा और उसे शाहदरा मेट्रो स्टेशन नियंत्रक को सौंप दिया। पुलिस ने जांच के दौरान पीड़िता से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और तकनीकी जांच करने के बाद आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित मूलरूप से बंगाल का रहने वाला है।