Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro ने शुरू की बाइक टैक्सी, आपके सफर को आसान बनाएंगी महिला ड्राइवर; इन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

    Updated: Mon, 11 Nov 2024 07:01 PM (IST)

    दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा के लिए बाइक टैक्सी सेवा शुरू की है जिसमें महिला यात्रियों के लिए विशेष बाइक टैक्सी शामिल हैं जिन्हें महिला चालक च ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा के लिए बाइक टैक्सी सेवा शुरू की।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा के लिए बाइक टैक्सी सेवा शुरू की है। इसमें महिला यात्रियों के लिए विशेष बाइक टैक्सी शामिल है जिसे महिला चालक चलाएंगी। इस सेवा के शुरू होने से यात्री मेट्रो के मोबाइल एप डीएमआरसी मोमेंटम (दिल्ली सारथी 2.0) से बाइक टैक्सी बुक कर सकेंगे। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इसकी जीपीएस से निगरानी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने सोमवार को इस सेवा की शुरुआत की। राइडर सेवा सभी यात्रियों के लिए है। वहीं, महिलाओं के लिए बाइक टैक्सी सेवा का नाम शीराइड्स दिया गया है। डीएमआरसी का कहना है कि महिलाओं की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखकर शीराइड्स सेवा शुरू की गई है। इससे महिला बाइक चालकों को कमाने का अवसर भी मिलेगा।

    इन मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

    डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने कहा कि इलेक्ट्रिक बाइक पर्यावरण अनुकूल हैं। प्रशिक्षित और सत्यापित चालक रखे गए हैं। यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जीपीएस से इसकी निगरानी होगी। पहले चरण में 12 मेट्रो स्टेशन द्वारका सेक्टर-21, द्वारका सेक्टर-10, द्वारका सेक्टर-14, द्वारका मोड़, जनकपुरी पश्चिम, उत्तम नगर पूर्व, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, कीर्ति नगर, करोल बाग, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम और पालम से सुबह आठ से रात नौ बजे तक बाइक टैक्सी सुविधा उपलब्ध होगी।

    इन स्टेशनों से तीन से पांच किलोमीटर के क्षेत्र के लिए यह सुविधा होगी। एक माह बाद 100 से अधिक और तीन माह में सभी 250 मेट्रो स्टेशनों से यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

    क्या होगी शुल्क?

    न्यूनतम शुल्क 10 रुपये, उसके बाद पहले दो किलोमीटर के लिए 10 रुपये प्रति किलोमीटर तथा उसके बाद आठ रुपये प्रति किलोमीटर।

    यह भी पढ़ेंः 'DTC बसों में महिलाओं के साथ शुरू हो गई छेड़छाड़, 10 हजार मार्शलों को करें पक्का', CM आतिशी ने की LG से मांग