Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro News: T-20 क्रिकेट मैच देखने जा रहे हैं तो नोट कर लें दिल्ली मेट्रो का बदला हुआ समय, होगी सहूलियत

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2022 04:51 PM (IST)

    दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 क्रिकेट मैच होना है। इस मैच को देखने के लिए मेट्रो का उपयोग करने वाले दर्शको ...और पढ़ें

    Hero Image
    टी-20 क्रिकेट मैच देखने वालों को दिल्ली मेट्रो ने समय बढ़ाकर तोहफा दिया है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन की ओर से T-20 क्रिकेट मैच के शौकीनों को तोहफा दिया गया है। मेट्रो ने मैच खत्म होने के बाद खेल प्रेमियों को उनको घर तक पहुंचाने के लिए अपनी अंतिम ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव किया है। मेट्रो ने अपनी अलग-अलग लाइनों की सभी ट्रेनों के अंतिम समय में बदलाव किया है जिससे यात्री मेट्रो का इस्तेमाल करते हुए अपने घर पहुंच सके। जो ट्रेन रात को 11 बजे बंद हो जाती थी अब वो एक घंटे लेट यानि 12 बजे चलेगी। इसी तरह से अन्य ट्रेनों के अंतिम समय में बदलाव किया गया है। ये बदलाव सिर्फ मैच वाले दिन के लिए किया गया है। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के सीपीआरओ अनुज दयाल की ओर से सूचना दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 क्रिकेट मैच होना है। इस मैच को देखने के लिए मेट्रो का उपयोग करने वाले दर्शकों की सुविधा के लिए सभी लाइनों पर अपनी आखिरी ट्रेन का समय बढ़ा दिया गया है। 9 जून 2022 (गुरुवार) को अरुण जेटली स्टेडियम, फिरोजशाह कोटला ग्राउंड, नई दिल्ली में मैच होना है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी -20 क्रिकेट मैच के दौरान दर्शकों की सुविधा के लिए, दिल्ली मेट्रो ने अपने अंतिम ट्रेन समय में मामूली बदलाव किया है। लाइनें (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर)। स्टेडियम वायलेट लाइन यानी कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह कॉरिडोर (वायलेट लाइन) पर दिल्ली गेट / आईटीओ मेट्रो स्टेशनों से सटा है।

    मैच खत्म होने के बाद इन नजदीकी मेट्रो स्टेशनों पर अचानक भीड़ की आशंका को देखते हुए, दिल्ली मेट्रो सभी लाइनों पर अपनी आखिरी ट्रेन के समय को लगभग 30-45 मिनट बढ़ाकर अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं (लगभग 48) करेगी। इससे दर्शक मेट्रो के जरिए अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

    टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम मेट्रो ट्रेन के समय का संक्षिप्त कार्यक्रम इस प्रकार है:

    लाइन

    सामान्य अंतिम ट्रेन का समय

    संशोधित ट्रेन समय

    रेड लाइन (एल-1)

    रिठाला-शहीद स्थल नया बस अड्डा

    नया बस अड्डा - रात 11 बजे

    रिठाला - रात 11 बजे

    नया बस अड्डा – 11.50 अपराह्न

    रिठाला - 00:00 (आधी रात)

    येलो लाइन (एल-2) समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर

    समयपुर बादली - रात 11 बजे

    हुडा सिटी सेंटर - रात 11 बजे

    समयपुर बादली - रात 11.50 बजे

    हुडा सिटी सेंटर - रात 11.20 बजे

    ब्लू लाइन (एल-3/4) द्वारका सेक्टर-21-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली

    नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी - रात 10.52 बजे

    वैशाली - रात 11 बजे

    द्वारका सेक्टर-21 (नोएडा की ओर) - 10.32 PM

    द्वारका सेक्टर-21 (वैशाली की ओर) - 10.50 PM

    नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी - रात 11.25 बजे

    वैशाली - रात 11.30 बजे

    द्वारका सेक्टर-21 (नोएडा की ओर) - 11.10 PM

    द्वारका सेक्टर-21 (वैशाली की ओर) - 11.20 PM

    ग्रीन लाइन (एल-5) इंद्रलोक/कीर्तिनगर-ब्रिगेडियर होशियार सिंह

    कीर्तिनगर - रात 11 बजे

    इंद्रलोक - रात 11 बजे

    ब्रिगेडियर होशियार सिंह (इंद्रलोक के लिए) - रात 10.40 बजे

    ब्रिगेडियर होशियार सिंह (कीर्तिनगर के लिए) - रात 10.46 बजे

    कीर्तिनगर - 12.30 AM

    इंद्रलोक - 12.20 AM

    ब्रिगेडियर होशियार सिंह (इंद्रलोक के लिए) - 11.30 PM

    ब्रिगेडियर होशियार सिंह (कीर्तिनगर के लिए) - 11.35 PM

    वायलेट लाइन (L-6) कश्मीरी गेट - राजा नाहर सिंह

    कश्मीरी गेट - रात 11 बजे

    राजा नाहर सिंह - रात 10.36 बजे

    कश्मीरी गेट - 00.00 (मध्यरात्रि)

    राजा नाहर सिंह - रात 10.55 बजे

    पिंक लाइन (L-7)

    मजलिस पार्क-शिव विहार

    मजलिस पार्क - रात 11 बजे

    शिव विहार - रात 11 बजे

    मजलिस पार्क - रात 11.40 बजे

    शिव विहार - रात 11.40 बजे

    मैजेंटा लाइन (L-8) जनकपुरी (W) - बॉटनिकल गार्डन

    जनकपुरी (पश्चिम) - रात 11 बजे

    बॉटनिकल गार्डन - रात 11 बजे

    जनकपुरी (पश्चिम) – 12.40 AM

    बॉटनिकल गार्डन- 12.30 AM

    ग्रे लाइन (L-9)

    द्वारका से ढांसा बस स्टैंड

    द्वारका - रात 11 बजे

    ढांसा बस स्टैंड - रात 11 बजे

    द्वारका - 1 AM

    ढांसा बस स्टैंड- 12.45 AM