Delhi Metro Timing Change: होली के दिन सभी रूट पर बदली मेट्रो की टाइमिंग, DMRC ने जारी किया ताजा अपडेट
दिल्लीवासियों को होली पर घर से बाहर निकलने से पहले मेट्रो की गाइडलाइन जरूर पढ़नी चाहिए। दिल्ली मेट्रो ने होली के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। 14 मार्च को दोपहर 230 बजे से ही मेट्रो सेवाएं शुरू होंगी। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर सुबह से दोपहर 230 बजे तक मेट्रो नहीं चलेगी। इसके बाद सभी लाइनों पर सामान्य रूप से मेट्रो सेवाएं जारी रहेंगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होली के दिन दोपहर 2:30 बजे से मेट्रो ट्रेन सेवाएं शुरू होंगी। होली के त्यौहार के दिन यानी 14 मार्च को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
इस प्रकार 14 मार्च को सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो ट्रेन सेवाएं दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी।
1.55 किलोमीटर लंबी भूमिगत सुरंग का काम सफल
बता दें कि दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) ने किशनगढ़ से वसंत कुंज मेट्रो स्टेशन तक 1.55 किलोमीटर लंबी भूमिगत सुरंग का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह सफलता मेट्रो विस्तार के चौथे चरण के तहत एरोसिटी को तुगलकाबाद से जोड़ने वाले 19.34 किलोमीटर लंबे भूमिगत कॉरिडोर के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम है।
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों और बिजली मंत्री मनोहर लाल और आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू की मौजूदगी में वसंत कुंज स्टेशन साइट पर यह सफलता हासिल की गई।
इस सेक्शन के लिए 91 मीटर लंबी टीबीएम का इस्तेमाल किया गया, जिससे सुरंग की औसत गहराई 23 मीटर हो गई, जिसमें न्यूनतम गहराई 15.7 मीटर और अधिकतम गहराई 30.2 मीटर है। सुरंग का आंतरिक व्यास 5.8 मीटर है और अब तक करीब 1,107 सुरंग रिंग लगाई जा चुकी हैं। ऊपर और नीचे की आवाजाही के लिए एक समानांतर सुरंग भी निर्माणाधीन है और इसके जून 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।
2025 तक न्यूयॉर्क मेट्रो लाइन तोड़ देगी रिकॉर्ड
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली मेट्रो के तेजी से हो रहे विस्तार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में न्यूयॉर्क के पास 399 किलोमीटर के साथ एक ही शहर में सबसे लंबे मेट्रो नेटवर्क का रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 में उद्घाटन की जाने वाली आगामी 12 किलोमीटर लाइन के साथ, दिल्ली मेट्रो जल्द ही इस रिकॉर्ड को पार कर जाएगी और दुनिया का सबसे बड़ा शहरी मेट्रो नेटवर्क बन जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।