Delhi Metro News: नजफगढ़ वालों के लिए अच्छी खबर! रावता मोड़ तक होगा मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार
Delhi Metro Grey Line दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार बार्डर से बढ़ाकर जल्द ही रावता मोड़ तक किया जाएगा। इस विस्तार से मित्राऊं सुरहेड़ा गांव डाबर एन्क्लेव कॉलोनी गोपाल नगर कॉलोनी जाफरपुर गांव के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही कई शैक्षिक संस्थान रावता मोड़ पर ही हैं तो इससे हजारों छात्रों और शिक्षण संकाय को अपने कॉलेज तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। दिल्ली से नजफगढ़ आवागमन करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का ढांसा बॉर्डर से बढ़ाकर जल्द ही रावता मोड़ तक विस्तार किया जाएगा।
ग्रे लाइन अभी द्वारका से ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन तक ही है। इसमें अब मित्राऊं और सुरहेड़ा से होते हुए रावता मोड़ तक मेट्रो का विस्तार होगा, यानी तीन नए स्टेशन बनाए जाएंगे। मेट्रो का 6.89 किमी लंबा विस्तार होगा।
किसे मिलेगा फायदा?
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मेट्रो के इस विस्तार से आसपास की कॉलोनियों और गांवों के निवासियों को यात्रा में बहुत आसानी होगी।
कैलाश गहलोत ने अनुसार दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा विभाग को मार्ग का व्यवहार्यता परीक्षण और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट जमा कर दी गई है। इसके बाद कैलाश गहलोत ने परिवहन विभाग को कैबिनेट नोट तैयार करने का निर्देश दिया है।
हजारों छात्रों को भी होगी सुविधा
उन्होंने कहा कि मेट्रो के इस विस्तार से मित्राऊं, सुरहेड़ा गांव, डाबर एन्क्लेव कालोनी, गोपाल नगर कॉलोनी, जाफरपुर गांव के निवासियों के लिए यह विकास एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
एनएसयूटी कैंपस, आईटीआई जैसे कई शैक्षिक संस्थान रावता मोड़ पर ही हैं तो इससे हजारों छात्रों और शिक्षण संकाय को अपने कॉलेज तक पहुंचने में मदद मिलेगी। राव तुलाराम अस्पताल में आने वाले बड़ी संख्या में मरीजों को भी सुविधा होगी।
नजफगढ़ से झज्जर-बादली के लिए अंतरराज्यीय ई-बस सेवा शुरू
नजफगढ़ में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शनिवार को नजफगढ़ से हरियाणा के झज्जर बादली के लिए अंतरराज्यीय ई-बस सेवा को हरी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें गदा देकर और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद कैलाश गहलोत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि इस अंतरराज्यीय बस के चलने से हरियाणा के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।
झज्जर एवं आसपास के काफी गांव जैसे बादली, खेड़ी जट, खुंगाई, जहांगीरपुर, बोरिया, बाजितपुर, सिकंदरपुर, महमूदपुर माजरा, दर्यापुर गांव के लाखों लोगों को सुविधा मिलेगी। झज्जर से नजफगढ़ तक यातायात सुविधा शुरू होने से लाखों लोगों को ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन तक और दिल्ली के लोगों को झज्जर जिले के गांवों तक आने-जाने में सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि आज अंतरराज्यीय रूट बहादुरगढ़ -नजफगढ़- गुरुग्राम पर डीटीसी इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत होने से हरियाणा के मुख्य गांव बहादुरगढ़, गुड़गांव, दौलताबाद, बजघेरा को लाभ मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।