Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली मेट्रो के गोल्डन लाइन पर आया अपडेट, हरियाणा से एयरपोर्ट की राह आसान करेगा तुगलकाबाद इंटरचेंज स्टेशन

    Updated: Sat, 17 May 2025 05:26 PM (IST)

    दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन (तुगलकाबाद-एरोसिटी) पर तुगलकाबाद में बन रहा नया इंटरचेंज स्टेशन हरियाणा और दिल्ली के निवासियों के लिए आईजीआई एयरपोर्ट की राह आसान करेगा। यह स्टेशन वायलेट लाइन से जुड़ा होगा और इसमें भूमिगत पार्किंग की सुविधा भी होगी। अगले साल तक गोल्डन लाइन के तैयार होने की उम्मीद है। यह दक्षिणी दिल्ली में मेट्रो का एक बड़ा हब बनेगा।

    Hero Image
    तुगलकाबाद स्टेशन दक्षिणी दिल्ली में मेट्रो का एक बड़ा इंटरचेंज हब के रूप उभरेगा।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। फेज चार में निर्माणाधीन दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन (तुगलकाबाद-एरोसिटी) पर तुगलकाबाद में नए स्टेशन के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। यह स्टेशन कई मायनों खास होगा और गोल्डन लाइन बनकर तैयार होने के बाद यह इंटरचेंज स्टेशन हरियाणा के बल्लभगढ़, फरीदाबाद, दिल्ली के बदरपुर और इसके आसपास रहने वाले लोगों लिए आईजीआई एयरपोर्ट की राह आसान करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुगलकाबाद स्टेशन दक्षिणी दिल्ली में मेट्रो का एक बड़ा इंटरचेंज हब के रूप उभरेगा। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को उम्मीद है कि एयरपोर्ट जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इस स्टेशन का इस्तेमाल करेंगे।

    अगले वर्ष तक गोल्डन लाइन बनकर तैयार होगा

    वर्तमान समय में वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट-बल्लभगढ़) पर एलिवेटेड स्टेशन है। गोल्डन लाइन पर तुगलकाबाद में नया स्टेशन भूमिगत बनाया जा रहा है। इसका 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और भूतल पर उसकी छत ढालने का काम भी पूरा हो चुका है। अगले वर्ष तक गोल्डन लाइन बनकर तैयार होगा। इसके साथ ही तुगलकाबाद का नया भूमिगत स्टेशन भी बनकर तैयार हो जाएगा जो वर्तमान वायलेट लाइन के साथ इंटरचेंज स्टेशन होगा।

    तुगलकाबाद का भूमिगत स्टेशन चार स्तरीय होगा

    डीएमआरसी का कहना है कि तुगलकाबाद का भूमिगत स्टेशन चार स्तरीय होगा। इस स्टेशन का प्लेटफार्म 23 मीटर की गहराई में सबसे नीचे और इसके ऊपर कानकोर्स होगा, जहां टिकट काउंटर, कस्टमर केयर काउंटर और आटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट लगे होंगे।

    इसके ऊपर के पूरे तल पर वाहनों की पार्किंग होगी। इसलिए यह दिल्ली मेट्रो का पहला इंटरचेंज स्टेशन होगा जहां भूमिगत पार्किंग की सुविधा होगी। मौजूदा समय में ग्रे लाइन के ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन में भूमिगत पार्किंग की सुविधा है लेकिन यह इंटरचेंज स्टेशन नहीं है।

    45 मीटर लंबे सब-वे से जुड़ेंगे दोनों स्टेशन

    तुगलकाबाद मेंं दोनों स्टेशन 45 मीटर लंबे सब-वे के माध्यम से आपस में जुड़े होंगे। इससे यात्री बहुत आसानी एक कारिडोर से दूसरे कारिडोर के स्टेशन पर पहुंचकर मेट्रो बदल सकेंगे। यह टर्मिनल स्टेशन भी होगा, जो सुरंग के माध्यम से सरिता विहार मेट्रो के डिपो से जुड़ा होगा। गोल्डन लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने के बाद बल्लभगढ़, फरीदाबाद व बदरपुर के यात्री वायलेट लाइन की मेट्रो से तुगलकाबाद स्टेशन पर उतरकर गोल्डन लाइन की मेट्रो से एरोसिटी पहुंच सकेंगे।

    एरोसिटी स्टेशन से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की मेट्रो से आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-तीन पहुंचा जा सकेगा। गोल्डन लाइन का विस्तार एरोसिटी से एक स्टेशन आगे टर्मिनल-एक तक भी होगा। तब तुगलकाबाद में सीधे टर्मिनल एक मेट्रो उपलब्ध होगी।

    अभी एयरपोर्ट टर्मिनल तीन के लिए सीधी मेट्रो नहीं

    मौजूदा समय में बल्लभगढ़, फरीदाबाद, बदरपुर, तुगलकाबाद और इसके आसपास रहने वाले लोगों को एयरपोर्ट जाने के लिए वायलेट लाइन की मेट्रो से कालकाजी स्टेशन पर उतरना पड़ता है। वहां से मजेंटा लाइन की मेट्रो पकड़कर एयरपोर्ट टर्मिनल एक पहुंच पाते हैं। इससे बल्लभगढ़ से एयरपोर्ट टर्मिनल एक पहुंचने में करीब डेढ़ घंटा समय लगता है। बल्लभगढ़, फरीदाबाद व दक्षिणी दिल्ली से अभी एयरपोर्ट टर्मिनल तीन के लिए सीधी मेट्रो नहीं है।

    पहले केंद्रीय सचिवालय और फिर यलो लाइन की मेट्रो से नई दिल्ली पहुंचकर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की मेट्रो लेनी पड़ती है। इस वजह से मेट्रो से बल्लभगढ़ से टर्मिनल तीन जाने में करीब दो घंटा समय लगता है। गोल्डन लाइन की मेट्रो से यह सफर करीब एक घंटे में पूरा हो सकेगा। दक्षिणी दिल्ली में अभी कालकाजी, लाजपत नगर व हौज खास इंटरचेंज स्टेशन हैं।

    रेलवे लाइन के नीचे से बन रही मेट्रो की सुरंग

    तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन से तुगलकाबाद रेलवे कालोनी के बीच मेट्रो की एक सुरंग बन रही है। यह सुरंग रेलवे लाइन के नीचे से गुजरेगी। इस सुरंग की छत रेलवे लाइन से 18 मीटर नीचे है। इस सुरंग से गोल्डन लाइन की मेट्रो गुजरेगी और उसके ऊपर सतह पर भारतीय रेलवे की ट्रेन चलेगी।

    मेट्रो विवरण
    कुल लंबाई 23.622 किलोमीटर
    भूमिगत कारिडोर 19.343 किलोमीटर
    एलिवेटेड कारिडोर 4.279 किलोमीटर
    भूमिगत स्टेशन 11
    एलिवेटेड स्टेशन 04
    कुल स्टेशन 15
    भूमिगत पार्किंग की क्षमता 250 वाहन
    इंटरचेंज स्टेशन 04
    इंटरचेंज स्टेशनों के नाम तुगलकाबाद, साकेत जी ब्लॉक, छतरपुर, एरोसिटी